Dhanbad News:निरसा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष डीएन यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बुधवार को बेनागड़िया से ‘जय बापू, जय भीम व जय संविधान’ अभियान की शुरुआत की. इससे पूर्व डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, विशेष अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी शामिल थे. कार्यकर्ताओं ने बेनागडिया मोड़ से जोगीतोपा मोड तक जुलूस निकाला. इस दौरान बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान नारा लगा रहे थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान पर लगातार हमला कर रही है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहेब आंबेडकर के सिद्धांतों को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. 26 जनवरी तक सभी प्रखंडों व नगर में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान चलाया जायेगा. मौके पर निरसा के पर्यवेक्षक वकील बाउरी, असद कलीम, राम कृपाल गोस्वामी, अर्जुन भुईया, जियाउल हुसैन, श्यामल भंडारी, हैदर अंसारी, उमेश रविदास, छात्रवली भुईया, नंदन भुईया, सचिन महतो, राम दास, आलम अंसारी, रोहिणी दास, बबलू दास, नीतयां दास, इकबाल सह, बबलू दास, दीपक दास, निजाम अंसारी, फॉरेस्ट दास, रखो हरिदास, सपन बाउरी, तपन भंडारी, किशन दास, बसु दास, सातो बुइयां, अर्जुन भूईया, कारू कुमार, सचिन महतो, सुधांसु कुमार, रामचंद्र कुमार, नंदन कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है