13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृत बेटियों को न्याय दिलाने के लिए गुहार लगा रहे जय होरो

कहा : तेज गति से गाड़ी चलाने वाले नाबालिग नहीं, मेडिकल जांच हो

संवाददाता, धनबाद,

सड़क दुर्घटना में मृत दो बहनों इशिता और जीया के पिता जय होरो अपनी बेटियों को न्याय दिलाने के लिए हर किसी से मदद की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी से मिलकर घटना का वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया. इसके बाद बाल कल्याण समिति ने डीएसपी धनबाद से पत्राचार कर फुटेज उपलब्ध कराने का आग्रह किया. जय होरो ने कहा कि न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जिन लड़कों के रील बनाने व तेज गति से वाहन चलाने के कारण बेटियों की जान गयी, उन्हें कठोर सजा दिलाना ही जीवन का उद्देश्य है. इसमें परिवार के साथ-साथ संगठन के साथी और मित्रों का भरपूर साथ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जानकारी मिल रही है कि बचाव पक्ष उन लड़कों को नाबालिग बताकर जमानत के लिए प्रयासरत है, पर बेल रिजेक्ट कर दिया गया है. जय होरो ने कहा : दोनों लड़के नाबालिग नहीं है. उनकी मेडिकल जांच के लिए आवेदन देंगे. न्यायालय को सच से परे रखकर आरोपियों के पिता को एंटीसिपेटरी बेल दिया गया है. इससे उन्हें गहरा आघात लगा है.

वाहन मालिक के खिलाफ हो कार्रवाई :

जय होरो ने कहा कि न्यायालय पुणे वाला केस को मद्देनजर रखते हुए इसे भी हिनियस केस की तरह डील करे. साथ ही नाबालिग को गाड़ी देने वाले वाहन मालिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक धनबाद से मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें