धनबाद.
श्रुत पंचमी के अवसर पर मंगलवार को सुबह दिगंबर जैन मंदिर धैया के प्रांगण में जिनवाणी धार्मिक पुस्तक को अपने सिर पर लेकर जैन समुदाय की ओर से मंदिर परिसर में शोभायात्रा निकाली गयी. उसके बाद बेदी पर श्री जिनवाणी स्थापित की गयी. श्रुत पंचम पूजन किया गया. श्रुत पंचम जैन समुदाय का पावन त्योहार है, जो आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को मनाया जाता है. मौके पर भक्तगण उपस्थित थे.यह भी पढ़ें
विपदतारिणी पूजा के लिए नामांकन 14 से
धनबाद.
कोयला नगर दुर्गा मंदिर में हर साल की भांति इस साल भी मंदिर कमेटी के अनुरोध पर मंदिर के पुजारी श्री धर्म दास गोस्वामी ने नौ जुलाई को श्री श्री विपद तारिणी पूजा करने का निर्णय लिया है. इस पूजा में शामिल होने वालों से 14 जून से चार जुलाई तक अपना नामांकन करवा कर कूपन कार्ड ले लेने का आग्रह मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक ने किया है. नामांकन सुबह आठ से 11 और शाम पांच से आठ बजे तक कराया जा सकेगा. तय तिथि के बाद किसी भी भक्त का नामांकन नहीं हो सकेगा.पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला 15 से
धनबाद.
स्वाधा आर्ट एकेडमी कुसुम विहार पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. कथक नृत्यांगना वैशाली राठौर ने बताया कि दक्षिण भारत की तरह पहली बार कोयलांचल में मंदिर में कार्यशाला का आयोजन होगा. बाला जी टेंपल जगजीवन नगर में 15 से 19 जून तक कार्यशाला होगी. इसमें कथक व भरत नाट्यम की शैली, भाव भंगिमा, बोल के साथ अन्य जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला का समय अपराह्न चार बजे से शाम छह बजे तक होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है