Loading election data...

dhanbad news : जीएम के साथ वार्ता में जयराम महतो सुनायी खरी-खोटी, हंगामा

जीएम के साथ वार्ता के दौरान हुआ हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 12:39 AM

ब्लाक टू जीएम के साथ शनिवार को हो रही वार्ता के दौरान जयराम महतो ने खरी-खोटी सुनायी.

dhanbad news

: बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन व केशरगढ़ साइडिंग में कार्यरत सेलपिकर मजदूरों को एचपीसी वेतनमान सहित अन्य 11 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो ने ब्लॉक दो जीएम अनूप कुमार राय के साथ वार्ता की. इस दौरान प्रबंधन द्वारा सभी मजदूरों को एक साथ एचपीसी वेतनमान दिये जाने पर असमर्थता जताने पर जेबीकेएसएस नेताओं ने हंगामा किया. जयराम महतो जीएम से उलझ गये. उन्होंने कहा कि सांसद ढुलू महतो के इशारे पर मजदूरों का हक छीना जा रहा है, उसे बंद किया जाए. मजदूरों को समान काम का समान वेतन देना होगा.

पांचवीं बार वार्ता हुई विफल :

मजदूरों का एचपीसी वेतनमान सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर जेबीकेएसएस के बैनर तले मजदूरों ने पूर्व में धरना दिया था. इस आलोक में चार बार प्रबंधन से वार्ता हो चुकी है, लेकिन मजदूरों की समस्याओं का कोई हल नहीं निकल रहा है. इस बार भी वार्ता विफल हो गयी. नेताओं की उग्र तेवर को देख जीएम ने आश्वस्त किया कि चार दिनों में समस्या का समाधान कर दिया जायेगा. इस पर जयराम ने कहा कि चार दिनों में कोई पहल नहीं हुई, तो पांचवें दिन पूरे ब्लॉक दो ओसीपी का चक्का जाम कर देंगे.

वार्ता में ये थे शामिल :

पीओ टीएस चौहान, एपीएम अनिल कुमार, पीके झा, खेमका कैरियर प्रबंधक संजय ठाकुर, अंबे माइनिंग के प्रबंधक, जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो, कन्हाई चौहान, रवि महतो, रामदास कुम्हार, कृष्णा रवानी, प्रदीप रवानी, अर्जुन कुम्हार, धनु कुम्हार, हराधन चक्रवर्ती, निर्मल कुम्हार, दिनेश महतो, बालमुकुंद सिंह, गुप्ता पासवान, जुगल साव, सुनील रजक, मनोज बेलदार, दामोदर महतो, अर्जुन राविदास, बादल रजवार, राजू चौहान आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version