11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbadnews: लगातार चौथी बार जलेश्वर महतो ने हारा चुनाव

बाघमारा विधानसभा सीट का परिणाम इस बार भी महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में नहीं रहा. मतगणना के पहले राउंड में आगे रहने के बाद भी जलेश्वर महतो को लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा.

धनबाद.

बाघमारा विधानसभा सीट का परिणाम इस बार भी महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में नहीं रहा. मतगणना के पहले राउंड में आगे रहने के बाद भी जलेश्वर महतो को लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा. लोग हर राउंड की मतगणना का रुझान जानने दिन भर टीवी से चिपके रहे. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, जनता की उत्सुकता बढ़ती गयी. भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो पहले राउंड में जलेश्वर महतो से पीछे थे. मगर उन्होंने दूसरे राउंड में ही यह बढ़त अपने नाम कर ली. ऐसे ही आगे-पीछे का सिलसिला चलता रहा. अंत में कांग्रेस के जलेश्वर महतो को चौथी बार हार का सामना करना पड़ा. इधर सोशल मीडिया पर भी जीत-हार के साथ पक्ष-विपक्ष में अलग-अलग दावे-प्रतिदावे कर रहे थे. पार्टी नेता और कार्यकर्ता रह-रहकर संदेश पोस्ट कर रहे थे.

काम न आयी विपक्षी एकजुटता :

कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो की हार यह साबित करती है कि विपक्षी एकजुटता काम नहीं आयी. तमाम विरोधों के बावजूद शत्रुघ्न महतो यहां भाजपा का गढ़ बचाने में सफल रहे. इस सीट पर न केवल कोयलांचल, बल्कि पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई थीं. बाघमारा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. साल 2014 में यहां भगवा पताका लहराया. इस बार जदयू छोड़ कांग्रेस के टिकट पर जलेश्वर महतो चुनावी मैदान में थे. उन्हें जीत की पूरी उम्मीद थी, मगर उनकी उम्मीद चौथी बार भी टूट गयी.

पहले छोटे और अब बड़े भाई से हुए पराजित :

जलेश्वर महतो इससे पहले 2009 में जदयू प्रत्याशी के रूप में जेवीएम उम्मीदवार ढुलू महतो से चुनाव हार चुके हैं. फिर 2014 में दूसरी बार और 2019 में तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो से हारे. अब 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो से चुनाव हार गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें