जलसहियाओं ने विधायकों का आवास घेरा

निरसा विधायक व सिंदरी विधायक की पत्नी को सौंपा मांग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:16 AM

निरसा विधायक व सिंदरी विधायक की पत्नी को सौंपा मांग पत्र जलसहियाओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को बलियापुर के पहाड़पुर स्थित सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के आवास का घेराव किया. बाद में विधायक की पत्नी व भाजपा नेत्री तारा देवी को स्मार पत्र सौंपा. मांगों में जल सहियाओं को प्रोत्साहन राशि के बदले मानदेय लागू करने, न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, सेवा स्थायीकरण करने, जल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यों में ठेकेदार के बदले जलसहियाओं को काम देने, दुर्घटना बीमा बीस लाख रुपये देने आदि शामिल है. भाजपा नेत्री तारा देवी ने मांगों को जायज ठहराते हुए कहा कि सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. मौके पर मंजू दत्ता, पूनम देवी, रिंकू देवी, कजरी देवी, ललिता देवी, सुधा देवी, सुलेखा देवी, बिशाखा देवी, फूल कुमारी, अनिता गोराई, नमिता मंडल, अंजू देवी, इंदू देवी, सावित्री देवी, नेहा देवी आदि शामिल थी. निरसा विधायक के घर के बार दिया धरना झारखंड राज्य जलसहिया कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के पोद्दारडीह स्थित आवास के समक्ष धरना दिया. तत्पश्चात विधायक मांग पत्र सौंपा. विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने जलसहियाओं को आश्वस्त किया कि विधानसभा के मॉनसून सत्र में जलसहियाओं का मामला उठाया जायेगा. संघ की जिलाध्यक्ष ललमनी कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव से पहले जलसहियाओं को 18 हजार रुपये मासिक वेतन देने की बात कही थी, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. मौके पर ललिता भंडारी, मीना मंडल, कमला देवी, संतोषी देवी, चायना पात्र, अपर्णा मंडल, रंजना सिंह, मधुमिता दत्ता, पूर्णिमा भट्टाचार्य, मीनी, निरोति हेंब्रम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version