Dhanbad News : गोविंदपुर में जीटी रोड पर कौआबांध से रतनपुर तक सात घंटे जाम से परेशान रहे लोग
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को केंद्र तक पहुंचे में हुई परेशानी
गोविंदपुर में जीटी रोड पर कौआबांध से रतनपुर तक मंगलवार को सात घंटे तक जाम लगा रहा. इस वजह से झारखंड अधिविध परिषद की माध्यमिक व इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई. सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक लगी जाम की वजह से गोविंदपुर बाजार इलाके में बनाये गये परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को जबरदस्त जद्दोजहद करनी पड़ी. कई परीक्षार्थी देर से केंद्र में पहुंचे. जाम में धनबाद से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे कई एंबुलेंस भी फंस गये. इस दौरान न तो ट्रैफिक पुलिस कहीं नजर आयी और न ही प्रशासन चौकस दिखा.
सायरन बजाते रहे एंबुलेंस, नहीं मिला रास्ता :
जीटी रोड पर जाम में फंसे दर्जन भर एंबुलेंस सायरन बजाते रहे, लेकिन उन्हें आगे जाने का रास्ता नहीं मिला. इससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी हुई. जाम को लेकर नागरिक समिति के मार्गदर्शक शरत दुदानी ने उपायुक्त से बात की और जाम की समस्या के समाधान की अपील की. उपायुक्त ने इस पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है. श्री दुदानी ने कहा कि ऊपर बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन कर जाम की समस्या का बहुत हद तक समाधान किया जा सकता है. इसके लिए अधिकारियों को नागरिकों के साथ बैठक कर रास्ता निकालना होगा.सर्विस लेन पर अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण :
गोविंदपुर में सर्विस लेने पर अतिक्रमण भी सड़क जाम का एक कारण है. पूर्व सांसद प्रतिनिधि बलराम साव ने बताया कि सरस्वती पूजा के पूर्व शांति समिति की बैठक में पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती ने पांच फरवरी के बाद सर्विस लेन को खाली कराने का आश्वासन दिया था,परंतु इस दिशा में भी कोई कार्रवाई नहीं हो पायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है