DHANBAD NEWS : जमाडा के झरिया गौशाला सहित दस बकायेदारों पर जल कर का लाखों बकाया, नोटिस

जलकर का भुगतान नहीं होने के कारण जलापूर्ति योजना के रख-रखाव, संचालन व कर्मियों के वेतन तथा पावना का भुगतान में परेशानी हो रही है

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:58 AM

झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (जमाडा) का उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये जल कर बकाया है. ऐसे दस उपभोक्ताओं को नगर निगम ने नोटिस भेजकर जल कर का भुगतान करने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि समयावधि में भुगतान नहीं होता है, तो पानी का कनेक्शन काट दिया जायेगा. गुरुवार को एमडी रवि राज शर्मा ने जलकर की समीक्षा बैठक की. अधिकारियों को बकायेदारों पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. एमडी श्री शर्मा ने बताया कि जलकर का भुगतान नहीं होने के कारण जलापूर्ति योजना के रख-रखाव, संचालन व कर्मियों के वेतन तथा पावना का भुगतान में परेशानी हो रही है. वैसे सभी जलकर उपभोक्ताओं (व्यवसायिक व आवासीय) जिनका जल विपत्र की राशि बकाया है. यथाशीघ्र बकाया का भुगतान करें अन्यथा जल संयोग विच्छेदित करते हुए बकाया राशि वसूल की जायेगी.

इनपर है लाखों रुपये बकाया

महेश कुमार सिंह : 5,26,771 रु झरिया गोशाला :4,68074 रु अंबिका देवी :3,34,881 रु

रविंद्र सिंह :3,33,607मनीकी देवी : 2,77,940 रु

इंद्रपाल सिंह चोपड़ा : 2,59,333 रु सावित्री देवी :2,51,410 रु

दीना नाथ सिंह :2,26,634 रु झुलीरी लाल दयाल : 2,00,513 रु

बैजनाथ अग्रवाल :1,84,854 रु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version