22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि उपयोग कर के लिए धनबाद-बोकारो के 9400 उद्यमियों को नोटिस भेजेगा जमाडा

धनबाद-बोकारो के 26 अंचलों के रजिस्टरों को खंगाल रही टीम

धनबाद न्यूज :

भूमि उपयोग कर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमाडा प्रबंधन ने उद्यमियों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दिया है.

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

भूमि उपयोग कर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमाडा प्रबंधन ने उद्यमियों को नोटिस भेजने की तैयारी शुरू कर दिया है. जमाडा प्रबंधन ने इसके लिए अलग से एक टीम गठित की है. धनबाद-बोकारो के 26 अंचलों के रजिस्टर को खंगाल रही है. जमाडा कर्मियों के मुताबिक 1993 के सर्वे के अनुसार धनबाद-बोकारो के लगभग 9400 उद्यमी भूमि उपयोग कर के दायरे में हैं. रजिस्टर से इसकी सूची तैयार की जा रही है. इसके बाद एसेसमेंट कर फस्ट क्वार्टर का भूमि उपयोग कर के लिए नोटिस भेजा जायेगा. इंडस्ट्रीयल के लिए एक रुपये वर्ग मीटर, कॉमर्शियल के लिए 1.25 रुपये वर्ग मीटर व खनन के लिए 1.50 रुपये वर्ग मीटर की दर से भूमि उपयोग कर का डिमांड तैयार किया जा रहा है. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने जमाडा को अप्रैल 2005 से भूमि उपयोग कर लेने का निर्देश दिया है. अप्रैल 2026 से क्रमबद्ध स्टॉलमेंट पर 12 सालों में बकाया (एरियर) का भुगतान करना है.

भूमि उपयोग कर से जमाडा को सालाना मिलेगा 80 करोड़ :

भूमि उपयोग कर से जमाडा को सालाना लगभग 80 करोड़ राजस्व प्राप्त होगा. अप्रैल 2005 से भूमि उपयोग कर जमाडा को मिलेगा. इससे जमाडा को लगभग 1500 करोड़ राजस्व आने की संभावना है.

500 करोड़ है जमाडा की देनदारी :

जमाडा की लगभग 500 करोड़ रुपये की देनदारी है. इसमें जमाडा कर्मियों का पावना, 43 माह का वेतन आदि शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जमाडा प्रबंधन ने भूमि उपयोग कर के एकाउंट को एक्टिवेट कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें