DHANBAD NEWS : जामताड़ा की सात वर्षीय बच्ची जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित

जामताड़ा की रहने वाली सात वर्षीय बच्ची वृष्टि कुमारी के जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेइ) से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 2:25 AM
an image

DHANBAD NEWS : जामताड़ा की रहने वाली सात वर्षीय बच्ची वृष्टि कुमारी के जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेइ) से पीड़ित होने की पुष्टि हुई है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने जापानी इंसेफ्लाइटिस से संभावित पांच बच्चों का सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा था. दो बच्चे की रिपोर्ट पहले आ चुकी है. इनमें टुंडी के रहने वाले सात वर्षीय पिंटू बेसरा व दुमका की बच्ची शिवानी कुमारी के जापानी इंसेफ्लाइटिस से पीड़ित होने की पुष्टि हो चुकी है. शनिवार को अन्य तीन बच्चों की रिपोर्ट रिम्स प्रबंधन द्वारा जारी की गयी. इसमें जामताड़ा की वृष्टि कुमारी की रिपोर्ट पॉजिटिव है. बता दें कि धनबाद के टुंडी के रहने वाले पिंटू बेसरा, दुमका की शिवानी व जामताड़ा की रहने वाली बच्ची वृष्टि को कुछ दिनों पूर्व एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जापानी इंसेफ्लाइटिस के लक्षण की संभावना को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी को रिम्स भेज दिया था.

राहत, टुंडी की प्रतिमा की रिपोर्ट नेगेटिव :

जापानी इंसेफ्लाइटिस के लक्षण दिखने पर टुंडी के छतनी पहाड़ी निवासी प्रतिमा (सात वर्ष) को शुक्रवार को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जेइ के लक्षण दिखने पर उसका सैंपल भी जांच के लिए रिम्स भेजा गया था. शनिवार को रिम्स प्रबंधन द्वारा जारी रिपोर्ट में प्रतिमा को नेगेटिव बताया गया है.

इधर, मेडिकल कॉलेज पहुंची जेइ एलाइजा किट :

शनिवार को जपानी इंसेफ्लाइटिस की जांच के लिए जइ एलाइजा किट धनबाद पहुंच चुकी है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने किट को एसएनएमएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को सौंप दिया है. किट के धनबाद पहुंचने से जापानी इंसेफ्लाइटिस जांच के लिए सैंपलों को रिम्स भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. धनबाद के मेडिकल कॉलेज में जेइ की जांच हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version