धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के डीजीएमएस कॉलोनी में किराये के मकान में रहकर साइबर अपराध करते एक युवक को साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया युवक जामताड़ा जिला के मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजोरा निवासी जयनारायण महतो का पुत्र रूपेश कुमार महतो है. उसके पास से एक मोबाइल और सीम बरामद हुआ है. यह जानकारी गुरुवार को साइबर थाना में इंस्पेक्टर अक्षय कुमार राम, उदय कुमार गुप्ता, एसआइ बृज किशोर सिंह व रंजीत कुमार ने दी.प्रतिबिंब एप के माध्यम से हुआ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर अक्षय कुमार राम ने बताया कि बुधवार को साइबर डीएसपी के पास प्रतिबिंब एप का एक नंबर आया था. उस नंबर का सत्यापन करने पर पता चला कि वह डीजीएमएस कॉलोनी में एक्टिव है. उससे किसी व्यक्ति को ठगा जा रहा है. ऐसे में साइबर पुलिस की एक टीम बनाकर उक्त मकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान रूपेश पकड़ा गया और प्रतिबिंब एप से मिले नंबर का सीम व मोबाइल जब्त किया गया. पूछताछ में पता चला कि अभी कुछ दिन पहले ही उसने यूपी के एक रिचार्ज दुकानदार से 18 हजार रुपये की ठगी की है. उसके साथ अन्य सहयोगी भी हैं, उसने उनके नाम भी बताये. अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है.
बीएससी का छात्र है रूपेश
पुलिस ने बताया कि रूपेश बीएससी की छात्र है, लेकिन अब वह साइबर ठगी करता है. उसके गिरोह में कई लोग हैं. रूपेश खास कर रिचार्ज कराने के नाम पर ठगी करता है. वह अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है