धनबाद : प्रतिष्ठित सम्मान समारोह “दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन 2024 में एक बार फिर झारखंड के जावेद पठान को “आइकॉन एक्टर ऑफ द ईयर” की उपाधि मिली और उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवॉर्ड से नवाजा गया. शुक्रवार को उन्हें सम्मानित किया गया. बॉलीवुड एक्टर को यह अवॉर्ड “शिव शक्ति तप त्याग और तांडव” में शुंभ के किरदार और वेबसीरीज़ “फेमस” में विलेन के रोल के लिए मिला. पिछले साल जावेद पठान को यह अवार्ड एनआरआई वाइव्स फिल्म के लिए मिली थी.
समाज में बेहतर संदेश देने वाले को नवाजा जाता है अवॉर्ड से
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवॉर्ड से उन्हें नवाजा जाता जो समाज को एक बेहतर संदेश देते हैं या जिन्होंने समाज के लिए अच्छा काम किया हो. यह अवार्ड सभी क्षेत्र के लोगों को दिया जाता है. चाहे वह फिल्म की दुनिया में हो या साहित्य के क्षेत्र में, चाहे प्रशासनिक अधिकारी हो राजनीति के क्षेत्र में.
इंडिया ब्रांड आइकॉन अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं पठान
मालूम हो कि जावेद पठान झारखंड के एक छोटे से शहर धनबाद के रहने वाले हैं और लगातार सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं. इससे पहले 2020 में उन्हें इंडिया ब्रांड आइकॉन अवॉर्ड मिला था. जावेद ने कई ऐतेहासिक शो जैसे जोधा अकबर, महाराणा प्रताप, पुण्यश्लोक अहिल्या बाई आदि में भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई. लीड हीरो के रूप में, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हॉरर लव स्टोरी, 3 सितंबर 2021 को रिलीज हुई थी.
कई म्यूजिक वीडियो में भी किया काम
उन्होंने म्यूजिक वीडियो जैसे ‘तू जरूरत है’, ‘मीन गर्ल्स’ और ‘आसमान’ में भी काम किया है. इसके अलावा वे मिस एंड मिसेज न्यू जर्सी 2018 में बतौर जज आमंत्रित किए गए थे. खास बात यह है कि जावेद ने जितने भी टीवी शो या फिल्में किए हैं, उनमें से ज्यादातर में नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. फिलहाल वे अपने खतरनाक अभिनय (विलेन के रोल) के लिए जाने जाते हैं और अभी अपनी आने वाली फिल्म “नेक्स्ट चैप्टर” के लिए मुख्य खलनायक के रूप में शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. उनके साथ उल्का गुप्ता और अरहम अब्बासी भी नजर आएंगे.
Also Read: Champai Soren: कितने करोड़ के मालिक हैं पूर्व CM चंपाई सोरेन? रखते हैं तीन लाख के हथियार