Dhanbad News : श्री श्याम महोत्सव में जया किशोरी से ‘नानी बाई रो मायरो’ सुन भाव-विह्वल हुए श्रद्धालु
गोल्फ ग्राउंड में सजा श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार, उमड़ी भक्तों की भीड़
बचपन की भक्ति में अपार शक्ति होती है. यह बुढ़ापे की चीज नहीं. मीरा बाइ से लेकर ध्रुव व प्रह्लाद जी जैसे कई भक्त हुए, जो बचपन से ही भक्ति में लीन रहे. यह कहना है साध्वी जया किशोरी का. वह मंगलवार को श्री श्याम गुणगान महोत्सव की स्वर्ण जयंती पर गोल्फ ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय ‘नानी बाई का मायराे’ के पहले दिन श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहीं थीं. उन्होंने कहा कि जीवन जीने की कला हमें शास्त्रों से सीखने को मिलती है. लेकिन हम कब सीखते हैं, जब जीवन खत्म होने वाला होता है. यानी जब हम बूढ़े हो चुके होते हैं. बचपन के भक्ति में सर्वाधिक शक्ति होती है. इसलिए बच्चों को भगवान की कहानियां व कथाएं सुनायें. इससे उन्हें शास्त्रों की जानकारी मिलेगी. आज हम घर में दीपावली या होली मनाते तो है, परंतु बच्चों को यह पता नहीं होता कि हम यह त्योहार क्यों मनाते है. उन्हें अपनी संस्कृति बताने की जरूरत है. तभी उनका आकर्षण बढ़ेगा. उनकी जिज्ञासाएं बढ़ेगी.
भजनों पर झूमे श्रद्धालु :
कार्यक्रम की शुरुआत में जया किशोरी ने अपने प्रसिद्ध भजन ‘श्री राधे गोविंदना मन भजले हरि का प्यारा नाम हैं’ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके बाद उन्होंने ‘पार्वती बोली भोले शंकर से ऐसा महल बना देना, कोई भी देखे, तो ये बोले क्या कहना, भाई क्या कहना…’ जैसे भजनों को प्रस्तुत किया. इसपर श्रद्धालु खूब झूमे.शंभू अग्रवाल ने व्यवहार पूजन कर की महोत्सव की शुरुआत :
तीन दिवसीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव की शुरुआत में शंभू अग्रवाल ने व्यवहार पूजन से की. कथा के आरंभ में मुख्य यजमान नंदू अग्रवाल, राकेश सिंह चौधरी, प्रदीप देवरलिया, चेतन गोयनका, विजय अग्रवाल व मित्तल परिवार के सदस्यों ने आरती की गयी. कार्यक्रम के सफल बनाने में श्री श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रितेश शर्मा, विजय अग्रवाल, मिठू सरिया, मनोज खेमका, मोहित अग्रवाल, राघव अग्रवाल, आषीश जिंदल, अजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, विनय रिटोलिया, मोनू साव, बाबू जिंदल, विजय अग्रवाल, संजय सरावगी, मुन्ना कर्ण, सुभाष सिंह चौधरी, देवेन तिवारी, वीरेंद्र भगत, रूपेश मनकसिया, शंटी जिंदल, पुरुषोत्तम रंजन व श्याम मंडल के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान दे रहे है.आज सजेगा बांके बिहारी का दरबार :
श्री श्याम गुणगान महोत्सव के पहले दिन श्रीनाथ जी का दरबार सजा था. दूसरे दिन बुधवार बांके बिहारी का भव्य दरबार सजेगा. वहीं तीसरे दिन खाटू श्याम का भव्य दरबार सजेगा. तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर विशेष साज-सज्जा के साथ-साथ लाइटिंग की गयी है. आज दरबार में हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे थे. गोल्फ ग्राउंड के अंदर-बाहर मानो मेले सा नजारा था.ये थे मौजूद :
कथा सुनने के लिए धनबाद के सांसद ढुलू महतो, पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, समाजसेवी दिवेन तिवारी, उदय प्रताप सिंह, हरीश सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, मिल्टन पार्थसारथी, संजीव अग्रवाल सहित कई लोग पहुंचे थे.बोले श्रद्धालु
हम लोगों का सौभाग्य है कि जया किशोरी जी के मुख से ‘मायरो’ सुनने को मिल रहा है. इनके यहां आने से न सिर्फ समाज, बल्कि जितने भी लोगों के कानों तक उनकी वाणी जा रही है, सभी पुण्य के भागी बन रहे है.
मीतू सरिया
श्याम बाबा की भक्ति में ही सब कुछ है. यदि भक्त सच्चे मन से बाबा का पूजन करें, तो उन्हें जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा. परेशानी आयी भी तो बाबा का सहारा सब दूर करेगा.किरण गोयनका
बचपन से ही श्याम बाबा की पूजा करती आ रही हूं. उनके चरणों में मेरी भक्ति समर्पित है. हर घड़ी उनकी याद में रहती हूं. मेरा भरोसा है, जो हमारी सभी मनोकानाएं पूर्ण करते हैं, उनकी भक्ति हमेशा करनी चाहिए.
कुमुद शर्मा
श्री श्याम गुणगान महोत्सव में शामिल होकर प्रसन्नता हो रही है. क्योंकि श्याम प्रभु बिना मांगे सब कुछ देते है. उनके दरबार में सिर्फ हाजिरी लगाने की देर है. वहां से कोई खाली हाथ नहीं लौटता है.
बिमल अग्रवाल
‘नानी बाई रो मायरो’ का पूरा प्रसंग सुनने लायक है. पूरे प्रसंग में भगवान कृष्ण अपने भक्तों का साथ नहीं छोड़ते है. सभी लोगों को भगवान की सच्चे मन से आराधना करनी चाहिए, वह सबकी सुनते हैं.
दिनेश हेलीवाल
बाबा के बिना संसार में कुछ नहीं है. भक्तों पर बाबा का आशीर्वाद हमेशा बरसता रहे, बस यही कामना है. जबतक सांस है, प्रभु का गुणगान करता रहूं. इस तरह के महोत्सव में आता रहूं व बाबा का जयकारा लगाता रहूं.
मनोज खेमकाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है