DHANBAD NEWS : अवैध वसूली के आरोप में पदमुक्त किये गये जेबीकेएसएस नेता, मीडिया प्रभारी पर भी लगे आरोप

DHANBAD NEWS : बालू लदे वाहनों से वसूली की खबर छपने के बाद रिजवान को पद से हटा दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 1:35 AM

बरवाअड्डा.

तिलैया चौक में बालू लदे वाहनों से वसूली करने के मामले में रविवार को झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केंद्रीय प्रधान महासचिव फरजान खान ने अल्पसंख्यक मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष अकील अख्तर उर्फ रिजवान को पदमुक्त कर दिया है. फरजान ने पार्टी के लेटर हेड में जारी सूचना में कहा कि अखबारों में बालू लदे वाहनों से वसूली की खबर छपने के बाद रिजवान को पद से हटा दिया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच करने के लिए सात सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में जेबीकेएसएस (झारखंड लोकत्रांतिक क्रांतिकारी मोर्चा) के ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रकाश विश्कर्मा ने कहा कि रविवार को मामले की जांच करने के लिए तिलैया गांव गये थे. जांच, पड़ताल में वसूली की बात प्रथम दृष्टया सही पायी गयी है. सोमवार को जांच टीम अपनी रिपोर्ट पार्टी के सुप्रीमो जयराम महतो को सौंपेगी. कहां कि पार्टी के मीडिया प्रभारी रंजीत महतो द्वारा वसूली करने की दो शिकायतें भी मिली है. इसपर भी जांच चल रही है. किसी हाल में गलत लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गलत करने व पार्टी की छवि धुमिल करनेवालों को पार्टी से निकाला जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेबीकेएसएस के मीडिया प्रभारी रंजीत महतो ने खंडेरी गांव के एक युवक के परिवार को डरा, धमकाकर 55 हजार रुपये की वसूली कर ली थी. इसकी शिकायत उक्त युवक के परिवार ने जेबीकेएसएस के नेताओं से की थी. जिलाध्यक्ष श्री विश्कर्मा ने कहा कि रंजीत महतो के द्वारा खंडेरी के युवक से वसूली किये जाने की शिकायत मिली है. फिलहाल एक ओर शिकायत उसके खिलाफ मिली. दोनों की जांच चल रही है. जांच के बाद निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version