जेबीवीएनएल का केबल ब्लास्ट, हीरापुर में नौ घंटे बिजली गुल

- पार्क मार्केट के बबलू धर्मशाला के समीप सुबह छह बजे तेज आवाज के साथ जला 300 मीटर यूजी केबल

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 8:43 PM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

हीरापुर के पार्क मार्केट स्थित बबलू धर्मशाला के समीप रविवार की सुबह तेज आवाज के साथ जेबीवीएनएल का 11 केवीए अंडरग्राउंड केबल ब्लास्ट हो गया. इस दौरान करीब 300 मीटर तक यूजी केबल जल गया. इससे हीरापुर के लगभग एक दर्जन इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. केबल ब्लास्ट के लगभग एक घंटे के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे. केबल में आयी खराबी का आकलन करने के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया. दिन के 11 बजे तक मिट्टी की खुदाई कर यूजी केबल बाहर निकाला गया. इसके बाद नयी केबल मंगवाई गयी. दोपहर तीन बजे तक नयी केबल बिछाने का कार्य चला. इसके बाद धीरे-धीरे प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. ऐसे में हीरापुर के पार्क मार्केट, तेलीपाड़ा, माडा कॉलोनी, हरि मंदिर रोड, जेसी मल्लिक, चीरागोड़ा, प्रोफेसर कॉलोनी, धोबिया मोहल्ला, प्रेम नगर, विनोद नगर समेत अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को नौ घंटे बाद बिजली मिली. पुटकी स्टोर से मंगवायी गयी केबल : धनबाद में यूजी केबल उपलब्ध नहीं था. ऐसे में खराबी खराबी आने की सूचना के बाद जेबीवीएनएल के पुटकी स्थित स्टोर से केबल मंगवायी गयी. इसमें घंटों का समय लग गया. इस वजह से एक-दो घटों में दूर होने वाली खराबी को दुरुस्त करने में नौ घंटों का वक्त लग गया.

अन्य इलाकों में मेंटेनेंस के लिए घंटों गुल रही बिजली :

शनिवार को हुई बारिश में शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणों में खराबी आयी थी. कई इलाकों में बिजली के तार टूट गये थे. वहीं अलग-अलग जगहों में तारों पर पेड़ की टहनी आ गयी थी. इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज व जंफर में खराबी आयी थी. शनिवार को आयी खराबी को ठीक नहीं किया जा सका. ऐसे में रविवार को जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने मरम्मत कार्य किया. इसके लिए विभिन्न इलाकों में घंटों कटौती की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version