बलियापुर रोड में कटा केबल, देर रात तक कई इलाकों की बिजली गुल

पाइपलाइन बिछाने के कार्य के दौरान कटा केबल, बिजली संकट से परेशान रहे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 1:16 AM

सरायढेला के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ा. गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे गोल बिल्डिंग-बलियापुर रोड में गैस पाइपलाइन बिछाने के कार्य के दौरान जेबीवीएनएल के 33 केवीए का केबल कट गया. इससे ढांगी फीडर से कुसुम विहार व तेलीपाड़ा सबस्टेशन को जोड़ने वाली सप्लाई लाइन बाधित हो गयी. जेबीवीएनएल की ओर से खराबी का पता लगाने के लिए पेट्रोलिंग शुरू की गयी. लगभग तीन घंटे के बाद रात के आठ बजे खराबी का पता चला. मिट्टी को हटाकर अंडरग्राउंड केबल को बाहर निकाला गया. जेबीवीएनएल के स्टोर से नया केबल लाकर खराब को बदला गया. वहीं देर रात तक खराबी को दुरुस्त करने के बाद प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई शुरू की गयी. बता दें कि बुधवार को भी धांगी फीडर से कुसुम विहार व तेलीपाड़ा सबस्टेशन को जोड़ने वाली सप्लाई लाइन में खराबी आयी थी. बुधवार की शाम चार बजे गुल बिजली देर रात ढाई बजे लौटी. ऐसे में बड़ी आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा था.

मेंटेनेंस के नाम पर डीवीसी की कटौती रही जारी :

मेंटेनेंस के नाम पर डीवीसी की ओर से बिजली की कटौती गुरुवार को पांचवें दिन भी जारी रही. विभिन्न फीडरों को बंद कर गुरुवार को डीवीसी से मेंटेनेंस का काम किया. इस दौरान विभिन्न इलाकों में लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा. डीवीसी दो अगस्त तक मेंटेनेंस का काम करेगा. इस दौरान शहर के अलग-अलग इलाकों में बिजली काटी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version