उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा जेबीवीएनएल

मैसेज व पोस्टर के माध्यम से प्रीपेड मीटर के संबंध में दी जायेगी जानकारी, उपभोक्ताओं से अवैध वसूली को रोकने के लिए अधिकारियों ने शुरू की कवायद

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 12:47 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद,

मोबाइल पर मैसेज भेज व कार्यालय में पोस्टर के माध्यम से जेबीवीएनएल अपने उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के संबंध में उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा. प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से की जा रही अवैध वसूली व लोगों द्वारा मीटर लगाने से इनकार करने का मामला प्रकाश में आने के बाद जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने यह निर्णय लिया है. जीएम अशाेक कुमार सिन्हा ने बताया : मैसेज व पोस्टर के माध्यम से उपभोक्ताओं को बताया जायेगा कि प्रीपेड मीटर विभाग की ओर से नि:शुल्क लगाया जा रहा है. इसके एवज में उपभोक्ताओं से पैसे की मांग करना गैरकानूनी है. उन्होंने ऐसा करने वालों की शिकायत दर्ज कराने व सभी से अपने घरों व प्रतिष्ठानों में प्रीपेड मीटर लगवाने की अपील की है. बता दें कि रविवार को बैंकमाेड़ के मटकुरिया विकास नगर में प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में एजेंसी के कर्मियों द्वारा लगभग दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं से वसूली का मामला प्रकाश में आया है. इसपर रोक लगाने के उद्देश्य से जेबीवीएनएल ने नयी योजना बनायी है.

कार्टून वीडियो के माध्यम से अधिकारी कर रहे बिजली बिल जमा करने की अपील :

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अधिकारी कार्टून मैसेज वीडियो के माध्यम से बकाया बिल जमा करने की अपील लोगों से कर रहे है. इसके लिए जेबीवीएनएल के सभी अधिकारियों ने अपने वाट्सएप्प स्टेटस पर वीडियो कार्टून लगाया है. इसमें एक व्यक्ति अपने पंखे और बल्ब से बात करता दिख रहा है. वह पंखे और बल्ब से पूछ रहा है कि आखिर क्या गलती हो गयी है कि पंखा और बल्ब काम नहीं कर रहा है. व्यक्ति की बात सुन पंखा और बल्ब कहते हैं कि उसने बिजली का बिल जमा नहीं कराया है. इस वजह से जेबीवीएनएल ने उनके घर की बिजली कनेक्शन काट दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version