जेबीवीएनएल का यूजी केबल हुआ ब्रेकडाउन, 12 घंटे बिजली गुल
धनबाद के हटिया मोड़ के पास सुबह सात बजे 33 केवीए यूजी केबल में खराबी आने से हीरापुर, सरायढेला सबस्टेशन से संबंधित इलाके रहे प्रभावित.
धनबाद.
सरायढेला से हीरापुर सबस्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवीए अंडरग्राउंड केबल में खराबी आने के कारण बुधवार को शहर के कई इलाकों में 12 घंटे बिजली गुल रही. बुधवार की सुबह लगभग सात बजे हटिया मोड़ के पास जेबीवीएनएल के अंडरग्राउंड केबल में जोरदार आवाज हुई. इसके बाद हीरापुर सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गई. यूजी केबल के ब्रेक डाउन होने से सरायढेला के एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित सबस्टेशन की लाइन भी ट्रिप होकर बंद हो गयी. दोनों सबस्टेशन की बिजली सप्लाई बंद होने के बाद जेबीवीएनएल अधिकारियों ने खराबी का पता लगाकर इसकी मरम्मत का काम शुरू किया. केबल की मरम्मत के बाद शाम करीब सात बजे दोनों सबस्टेशन से संबंधित इलाकों में बिजली बहाल की गयी. हालांकि, दोपहर 12 बजे ऊपरी लाइन के जरिए प्रभावित इलाकों में बिजली सप्लाई का प्रयास किया गया. वहीं अलग-अलग इलाकों में आधे-आधे घंटे के रोटेशन पर बिजली सप्लाई की गई.खराबी का पता लगाने में लगे चार घंटे :
सुबह लगभग सात बजे यूजी केबल में खराबी आ गयी थी. इसका पता लगाने में ही विभाग को लगभग चार घंटे लग गये. दिन के लगभग 11 बजे खराबी का पता चला. लगभग 100 मीटर यूजी केबल क्षतिग्रस्त हो गया था. नया केबल जोड़कर शाम सात बजे के लगभग 12 घंटे के बाद बिजली सप्लाई शुरू की गई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है