Dhanbad News: वन विभाग ने सुंदरपहाड़ी वन में शनिवार को अवैध रूप से मिट्टी काटते एक जेसीबी को जब्त किया है. विभाग ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
Dhanbad News:पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पहाड़ी में सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी कटाई करते वन विभाग ने एक जेसीबी मशीन जब्त की है. मौके से वन विभाग ने जेसीबी चालक युधिष्ठिर महतो व साइट इंचार्ज अनीश कुमार राय को हिरासत में ले लिया है. जेसीबी धनबाद के संवेदक सुभाष सिंह चौधरी की बतायी जाती है, जो चालधोवा व सुंदर पहाड़ी जोरिया में पुल निर्माण कार्य में मिट्टी भराई के लिए जंगल में अवैध रूप से मिट्टी कटाई में लगायी गयी थी. मिट्टी की ढुलाई में लगा ट्रैक्टर को चालक लेकर भाग गया. वन विभाग जेसीबी को अपने कार्यालय में लाकर खड़ा कर दिया है. मामले को सलटाने के लिए कुछ लोग पैरवी में जुटे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा पुल निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. कार्य स्थल पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं. जैसे-तैसे पुल निर्माण कार्य चल रहा है.पकड़े गये लोगों पर होगी कार्रवाई : प्रभारी वनपाल
इस संबंध में पूर्वी टुंडी के प्रभारी वन पाल मनोज कुमार राय ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध रूप से मिट्टी काटते एक जेसीबी मशीन जब्त की गयी है. साथ ही, दो लोगों को मौके से पकड़ा गया है. दोनों के खिलाफ विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी.एसडीएम ने अवैध बालू लदे दो वाहन पकड़े
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू कारोबार की रोकथाम को लेकर शुक्रवार की देर रात अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के घुरनीबेड़ा से एक हाइवा संख्या जेएच 10 सीएल 1226 तथा टुंडी थाना क्षेत्र के लोधरिया मोड़ के पास एक टाटा 407 संख्या जेएच 01 एपी 1445 को बिना चालान बालू का परिवहन करते पकड़ा गया. अभियान में पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता, गोविंदपुर अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र दुबे, अंचलाधिकारी टुंडी जितेन्द्र प्रसाद, पूर्वी टुंडी थानेदार मदन चौधरी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है