Dhanbad News: जेबीवीएनएल धनबाद के सात सेक्शन में जेइ के पद रिक्त, प्रभावित हो रहा काम

अधिकारियों के नहीं होने से कार्यालयों में विभिन्न बिजली संबंधित कार्य लंबित हैं. रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो गर्मी में गंभीर बिजली संकट होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 1:50 AM

धनबाद.

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल), धनबाद एरिया बोर्ड का हाल बुरा है. यहां अधिकारियों की कमी से काम प्रभावित हो रहा है. खासकर बिजली की खराबी आने पर इसकी मरम्मत में काफी समय लग जा रहा है. वहीं कार्यालयों में विभिन्न विभागीय कार्य लंबित हैं. धनबाद शहरी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सात सेक्शन में कनीय अभियंता (जइ) के पद रिक्त हैं. इन सेक्शन संबंधित इलाकों में कार्यालय के बड़ा बाबू जेइ का काम भी निबटा रहे हैं.

इन सेक्शन में जेइ के पद रिक्त

जेबीवीएनएल, धनबाद व नया बाजार सबडिवीजन अंतर्गत सरायढेला, धैया, चीरागोड़ा, हीरापुर, भूली, मनइटांड़ व पुराना बाजार सेक्शन में कनीय अभियंता का पद रिक्त है. पूर्व में हीरापुर के कनीय अभियंता को चीरागोड़ा सेक्शन का प्रभार दिया गया था. उनका स्थानांतरण हो जाने से अब इन दोनों सेक्शनों में ही जेइ नहीं है. हाल में सरायढेला जेइ को भी प्रमोशन देकर अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके बाद से यह पद भी रिक्त है.

कार्यालयों के काम की गति हुई धीमी

वर्तमान में सेक्शन कार्यालयों में जेइ नहीं होने के कारण बिजली संबंधी खराबी को दूर करने, नया कनेक्शन लेने, बिल में सुधार, नये मीटर के लिए आवेदनों की जांच आदि काम की गति धीमी हो गयी है. ऐसे में रिक्त पदों को जल्द नहीं भरा गया तो गर्मी में लोगों को गंभीर बिजली संकट झेलना पड़ेगा. एसके कश्यप, अधीक्षण अभियंता ने कहा कि मुख्यालय के निर्देश पर कुछ दिन पूर्व कुछ कनीय अभियंताओं को प्रमोशन देकर तबादला किया गया है. ऐसे में उनके सेक्शन के पद रिक्त है. सेक्शन कार्यालय में पद रिक्त होने की जानकारी मुख्यालय के वरीय अधिकारियों को पहले से है. जल्द ही रिक्त पद भरने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version