dhanbadnews: जेइइ मेन परीक्षा धनबाद सहित राज्य के छह शहरों में होगी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जनवरी 2025 में ली जाने वाली जेइइ मेन की परीक्षा के लिए धनबाद सहित राज्य के छह शहरों में केंद्र बनाये जायेंगे. इस बार इसमें 13 भाषाओं पूछे जायेंगे प्रश्न.
धनबाद.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जनवरी 2025 में ली जाने वाली जेइइ मेन की परीक्षा के लिए धनबाद सहित राज्य के छह शहरों में केंद्र बनाये जायेंगे. इन शहरों में धनबाद, जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, बोकारो और रामगढ़ शामिल है. जेइइ मेन की परीक्षा में पहली बार 13 भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे. इन भाषाओं में इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू व उर्दू शामिल हैं. जेइइ मेन की पहली परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तथा दूसरी परीक्षा एक से आठ अप्रैल, 2025 तक होगी. पहली सत्र के लिए आवेदन 22 नवंबर और दूसरे सत्र के लिए 31 जनवरी से 24 फरवरी तक किया जा सकेगा. प्रथम सत्र के परीक्षा केंद्रों की सूची जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में जारी होगी. प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व डाउनलोड किया जा सकेगा. पहली परीक्षा का परिणाम एनटीए द्वारा 12 फरवरी को जारी किया जायेगा.मॉक टेस्ट शुरू :
एनटीए ने जेइइ मेन की परीक्षा से पहले इसका मॉक टेस्ट शुरू कर दिया है. इस टेस्ट के लिए एनटीए ने अपने पोर्टल पर लिंक जारी कर दिया है. इसके साथ ही जेइइ के सिलेबस के अनुसार भी एजेंसी के पोर्टल पर विशेषज्ञ शिक्षकों का लेक्चर अपलोड किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है