महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का मंच देगा जीटो
मटकुरिया जैन मंदिर में गुरुवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीटो) का लेडिज विंग बना
मटकुरिया जैन मंदिर में गुरुवार को जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जीटो) का लेडिज विंग बनाया गया. मौके पर कोलकाता, रांची व हजारीबाग से विंग की सदस्य आयीं थीं. मुख्य अतिथि आइआइटी आइएसएम की ह्यूमिनिटिज एंड सोशल साइंस डिपार्टमेंट की प्रोफेसर रजनी सिंह ने इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाओं के हुनर को पहचान देने की बात कही. विंग की धनबाद चेयर पर्सन तनु जैन ने बताया : जीटो एक इंटरनेशनल संस्था है. इसका लेडीज विंग महिलाओं के लिए काम कर रहा है. इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से महिलाएं अपने हुनर को पहचान दे रहीं. साथ ही जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें भी सहयोग किया जायेगा. झारखंड में रांची, हजारीबाग में जीटो का महिला विंग काम कर रहा है. धनबाद में यह तीसरा विंग है. पूरे भारत में 80 विंग चल रहे. धनबाद की पहली चेयर पर्सन तनु जैन, मुख्य सचिव प्रीति जैन, उपाध्यक्ष सोनू जैन, श्वेता जैन, संयुक्त सचिव सोनल संधवी, करुणा गोद्धा, कोषाध्यक्ष वंदना जैन, रिद्धि, संयोजक तृप्ति जैन हैं. मौके पर जैन समाज के प्रतिष्ठित लोग भी मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि के तौर पर कल्पना वैद्य व सीमा बेगनानी मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि जीटो विंग जैन समाज की महिलाओं के लिए बेहतरीन काम कर रहा है. उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रहा है.
Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है