जेइपीसी ने दिया हिंदी ओलिंपियाड की तैयारी का निर्देश
दो चरणों में होगी हिंदी ओलिंपियाड की परीक्षा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 8, 2024 7:15 PM
संवाददाता, धनबाद,
कक्षा एक से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड होना है. कक्षा एक से दो के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता एक चरण में और कक्षा तीन से 10 तक के लिए प्रतियोगिता दो चरण में होगी. प्रथम चरण की प्रतियोगिता स्कूल में ही होगी. इसमें 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए नामांकित किया जायेगा. वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. परीक्षा के लिए संभावित तिथि 29 व 31 जुलाई, 21 व 30 अगस्त, 11 व 27 सितंबर व अक्तूबर में 16 व 26 है. ओलिंपियाड में शामिल होने के लिए फॉर्म जारी किया गया है. ओलिंपियाड की तैयारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी निशु कुमारी और जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भूतनाथ रजवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी जयंत कुमार मिश्र ने निर्देश दिया है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलिंपियाड परीक्षा के साथ-साथ सभी पंजीकृत विद्यार्थियों को पूरे शैक्षिक सत्र में हिंदी ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा संचालित वेबसाइट पर संस्कृति ज्ञान, हिन्दी व्याकरण पाठ्यक्रम, विभिन्न अभ्यास प्रश्न, अभ्यास परीक्षा पत्रक व अध्ययन के लिए पर्याप्त प्रमाणित सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध करायी जाती है. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी एवं पदक देकर सम्मानित किया जायेगा.