धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर अजंता पाड़ा में रहने वाले अमनदीप पांडेय के घर से ढाई लाख के जेवर चोरी हो गयी है. सोमवार को वह अपने घर पहुंचे, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. सभी सामान बिखरे पड़े हैं. इसके बाद मुहल्ले वालों के साथ धनबाद थाना पहुंचे और अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने बताया कि अमनदीप तीन मई को अपने पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद जिला गये हुए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हुई है. चोरों ने 20 हजार रुपये नगद के अलावा ढाई लाख का जेवर की चोरी हुई है.एटीएम में छेड़छाड़, बैंक पर आरोप :
धनबाद थाना क्षेत्र के बरटांड़ स्थित एक एटीएम मशीन से रुपये निकालने के दौरान नावाडीह निवासी अखिलेश दुबे के पैसे फंस गये. जांच में पता चला कि उसका रुपया अंदर ही रखा हुआ है. उन्होंने उस स्थान से रुपये निकाले और बैंक प्रबंधन पर गार्ड नहीं रखने का आरोप लगाया. अखिलेश ने बताया कि उसे रुपये निकालने के दौरान पैसे कटने का मैसेज आया और एटीएम से स्लीप भी निकला, लेकिन राशि नहीं निकली. उसके बाद जांच की, तो पता चला कि पैसा निकलने वाले रास्ते को अवरुद्ध किया गया है. उन्होंने राशि निकाली और उन्होंने आसपास के लोगों को जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है