Dhanbad News: जेवर दुकान का ताला तोड़ ढाई लाख संपत्ति की चोरी
भूली ओपी क्षेत्र के श्याम नगर में मां अम्बे ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति चुरा ली. इस दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है.
भूली.
भूली ओपी क्षेत्र के श्याम नगर में मां अम्बे ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति चुरा ली. इस दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है. दुकान के संचालक प्रदीप ठाकुर ने भूली ओपी को दुकान में चोरी की सूचना दी है. उन्होंने बताया कि वह बुधवार की रात आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. गुरुवार को दुकान बंद रहती है. शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे मकान मालिक ने दुकान का शटर खुला होने की सूचना दी. यहां आकर देखा तो दुकान की ग्रिल व शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा था. दुकान से लगभग ढाई किलो चांदी, रिपेयरिंग के लिए रखी सोने की चेन, गल्ला में रखे 22 हजार रुपये नकद समेत करीब ढाई लाख रुपये के सामान गायब थे.पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया
सूचना पाकर पहुंची भूली पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद सीसीटीवी कैमरे की जांच की बात कही. मकान मालिक ने बताया कि चोर ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया है. लेकिन इसकी फुटेज में दुकान के सामने एक होटल के पास एक दिव्यांग युवक संदिग्ध अवस्था में दिख रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है