Dhanbad News:राजगंज में ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी
Dhanbad News:राजगंज थाना से महज करीब सौ गज की दूरी पर स्थित भगवती ज्वेलर्स दुकान का चोरों ने शनिवार की रात शटर उखाड़ कर हजारों की चोरी कर ली.
Dhanbad News:राजगंज थाना से महज करीब सौ गज की दूरी पर स्थित भगवती ज्वेलर्स दुकान का चोरों ने शनिवार की रात शटर उखाड़ कर हजारों की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. दुकानदार कतरासगढ़ निवासी शैलेन्द्र स्वर्णकार के अनुसार दुकान से चांदी के कुछेक बर्तन व ज्वेलरी की चोरी हुई है. सूचना पाकर राजगंज थानेदार अलिशा कुमारी दलबल के साथ पहुंची और जांच पड़ताल की. चोर मार्केट का ग्रिल गेट तोड़ कर अंदर घुसे थे.
सीसीटीवी का डीवीआर ले गये चोर
चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी से छेड़छाड़ की. सबसे पहले दुकान के बाहर लगे कैमरा की दिशा बदल दी. अंदर के कैमरों के तार काट दिये. घटना के बाद चोर दुकान से सीसीटीवी का डीवीआर अपने साथ ले गये. इस संबंध में थानेदार अलिशा कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. राजगंज बाजार में रात में लगातार गश्त की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है