Jharia Vidhan Sabha Result 2024: झरिया में देवरानी-जेठानी की लड़ाई में किसकी होगी जीत? आज होगा फैसला
Jharia Chunav Result 2024: झरिया विधानसभा पर एक बार फिर में देवरानी-जेठानी की बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
Jharia Assembly Election Results 2024: झरिया विधानसभा सीट में देवरानी और जेठानी के बीच लड़ाई है. यह सीट झारखंड विधानसभा चुनाव में सबसे चर्चित सीटों में से एक है. हो भी क्यों न, आखिर एक ही परिवार की दो बहुएं आमने-सामने हैं. झरिया से बीजेपी की उम्मीदवार रागिनी सिंह हैं, जिनका मुकाबला कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह से है. वर्ष 2019 के चुनाव में पूर्णिमा नीरज सिंह बीजेपी की रागिनी सिंह को हरा कर विधायक बनीं थीं.
2019 में पहली बार कांग्रेस को मिली जीत, पूर्णिमा नीरज बनीं MLA
वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झरिया विधानसभा सीट पर पहली बार कांग्रेस को जीत मिली. 79,786 वोट पाकर कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक चुनी गईं थीं. बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली रागिनी सिंह दूसरे नंबर पर रहीं थीं. उनको 67,732 वोट मिले थे. जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले योगेंद्र यादव तीसरे नंबर पर रहे थे. उनको 2,779 वोट ही मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई.