23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद: देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पर फायरिंग, एक को लगी गोली, जमकर किया हंगामा

धनबाद जिले के झरिया में देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हैवी ब्लास्टिंग का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों पर फायरिंग की गयी. इसमें एक को गोली लगी है. उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया.

झरिया (धनबाद): घनुडीह ओपी अंतर्गत मोहरीबांध में संचालित कुजामा कोलियरी की देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना की हैवी ब्लास्टिंग का पत्थर एक घर में गिर जाने के बाद सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने आउटसोर्सिंग परियोजना का काम बंद कर दिया. झरिया-बलियापुर रोड को बंद कर दिया. फायरिंग से एक व्यक्ति को गोली लगी, जिसका इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. घटना की सूचना पर सांसद ढुलू महतो व स्थानीय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंची और दोषी पर कार्रवाई की मांग की. शाम को प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन दिये जाने के बाद धरना समाप्त हुआ. इस संबंध में पीड़ितों ने घनुडीह ओपी में आउटसोर्सिंग निदेशक कुंभनाथ सिंह समेत अन्य पर फायरिंग करने और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.

कैसे घटी घटना
बताया जाता है कि धनबाद की आउटसोर्सिंग परियोजना में हर रोज की तरह हैवी ब्लास्टिंग की गयी. उससे पत्थर उड़ कर धर्म भुइयां के घर पर गिरा, जिससे एक नवजात शिशु बाल-बाल बच गया. पत्थरों से कई घर क्षतिग्रस्त हो गये. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग परियोजना पहुंच कर काम बंद करा दिया. इसी दौरान कंपनी समर्थकों ने पांच से छह राउंड फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली जगदीश भुइयां उर्फ जागो भुइयां (48) के बायां हाथ में लगी. इतना ही नहीं, आउटसोर्सिंग के लोगों ने ग्रामीणों की जमकर पिटाई भी कर दी, जिसमें सोनी देवी (27) व पिंटू भुइयां (22) लहूलुहान हो गये. घनुडीह पुलिस ने तीनों घायलों को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. सूचना पर ग्रामीणों ने झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर जाम कर दिया. प्रबंधन के खिलाफ लोग काफी उग्र थे.

झरिया विधायक ने दिया लोगों का साथ, बैठीं धरना पर
जाम की सूचना पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंचीं और लोगों के धरना में शामिल हो गयीं. वह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं. कहा कि जिला प्रशासन पहले आरोपी को गिरफ्तार करे, तब ही कुछ वार्ता होगी. बिना गिरफ्तारी की गिरफ्तारी के परियोजना को चलने नहीं दिया जायेगा. जब तक प्रशासन इस संबंध में जिम्मेवारी नहीं लेता है, धरना जारी रहेगा.

सांसद ढुलू महतो ने पहुंच कर जताया आक्रोश, बंद रहेगी परियोजना
शाम करीब 4.45 बजे सांसद ढुलू महतो घटनास्थल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. सांसद ने कहा कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है, वह कुछ सुनने वाले नहीं हैं. उसके बाद झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद, सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत, धनबाद डीएसपी विधि-व्यवस्था, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी, झरिया इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार पहुंचे और ग्रामीणों के समक्ष उनकी वार्ता हुई, जिसमें बताया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. सांसद ने कहा परियोजना अभी चालू नहीं होगी. उसके बाद सांसद श्री महतो समर्थकों को दिशा-निर्देश देकर घायलों से मिलने धनबाद चले गये.

गिरफ्तारी के लिखित आश्वासन के बाद रात को आंदोलन समाप्त
इधर, शाम छह बजकर 40 मिनट पर डीएसपी विधि-व्यवस्था दीपक कुमार, सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत, झरिया सीओ रामसुमन प्रसाद ने झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व सांसद समर्थकों की वार्ता हुई. उसमें डीएसपी दीपक कुमार ने लिखित आश्वासन दिया कि मंगलवार 12 बजे तक देवप्रभा आउटसोर्सिंग निदेशक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. तब-तक लोदना क्षेत्र की सभी आउटसोर्सिंग परियोजनाओं का काम ठप रहेगा. लिखित आश्वासन पर जाम हटा.

वार्ता में ये थे मौजूद
झरिया विधायक, उनके प्रतिनिधि केडी पांडेय, हर्ष सिंह, सूरज सिंह, रामकृष्ण पाठक, प्रीतम रवानी, मुन्ना सिंह, बबलू सिंह, अक्षय यादव, रत्नेश यादव, पारस यादव, पुतुल देवी, राधेश्याम वाल्मीकि, सोहराब अंसारी, रवींद्र प्रसाद, गुड्डू सिंह, भाजपा नेताओं में योगेंद्र यादव, राजकुमार अग्रवाल, अरुण साव, सत्येंद्र गुप्ता, मनोज साव, ललन पासवान, राजाराम पासवान, रिंकू शर्मा, बाप्पी बाउरी, अनूप साव आदि.

अस्पताल पहुंच कर रागिनी घायलों से मिलीं
इधर, घटना में घायल ग्रामीणों को देखने एसएनएमएमसीएच भाजपा नेत्री रागिनी सिंह पहुंचीं. घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि घटना कैसे घटी है, यह जांच का विषय है. गरीबों पर लाठी बरसाना गलत है. हमेशा बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मजदूरों की आवाज़ को दबाया जाता है.

क्या कहा आउटसोर्सिंग निदेशक ने
इधर, देवप्रभा आउटसोर्सिंग के निदेशक एलबी सिंह ने कहा कि घटना होने से पहले और बाद तक कोयला भवन में ही था. इसका वीडियो फुटेज देखा जा सकता है. ब्लास्टिंग होने पर छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं. पत्थर उड़कर लगने से घायल होना संभावित है. गोली चलने की बात गलत है. साजिश के तहत गोली लगने की बात कही जा रही है.

Also Read: अपराधियों ने भूलन बरारी एजेंट ऑफिस परिसर से लाखों की बीयिरंग लूटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें