झरिया को दो नंबरी लोगों से बचाना है : पूर्णिमा नीरज सिंह
पूर्णिमा नीरज सिंह ने चलाया अभियान
झरिया विधायक कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने शनिवार को विस क्षेत्रों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की. घनुडीह की कर नुक्कड़ सभा में विधायक ने कहा झरिया को दो नंबरी लोगों से बचाना है और झरिया को एक नंबर बनाना है. कहा पिछले पांच सालों में कोयला उत्खनन के लिए बगैर स्थायी आवास के किन्हीं को घर से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं हुई. आज जो घर दिलवाने की बात करते हैं, वे बरसों से झरिया को टापू बनाकर अपना घर भरने वाले हैं. उनकी साठगांठ आउटसोर्सिंग कंपनी से है. वे सत्ता में आकर पूरे झरिया को खाली करा देना चाहते हैं. मौके पर पूर्व मेयर इंदु देवी, राष्ट्रीय जनता कामगार संघ की महामंत्री आशनी सिंह, मुन्ना सिंह, रामकृष्ण पाठक, माले ज़िला सचिव बिंदा पासवान, राधेश्याम वाल्मीकि, हराधन मोदक, बुद्ध यादव, राज आनंद सिंह, रवींद्र भुईया, सिंकू सिंह, राजकुमार ठाकुर, प्रकाश मंडल, अमरजीत यादव, अमर प्रसाद, सोनू सिंह, पवन पांडेय आदि थे. इधर, पूर्णिमा नीरज सिंह ने गोशाला बस्ताकोला पहुंच कर गौ-पूजन कर आशीर्वाद लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है