नगर विकास व पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिलीं झरिया विधायक

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह गुरुवार को नगर विकास व पथ निर्माण विभाग के सचिव से मिलीं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 12:52 AM

झरिया में जलापूर्ति योजना की धीमी गति से कराया अवगत, दामोदर पर नया पुल बनाने का किया आग्रह

झरिया.

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह गुरुवार को रांची में नगर विकास व पथ निर्माण विभाग के सचिवों से अलग-अलग भेंट कर झरिया की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने नगर विकास विभाग के सचिव अरवा राजकमल से मुलाकात कर झरिया में चल रहे 310 करोड़ की जलापूर्ति योजना की धीमी गति से अवगत कराया. कहा कि जमाडा के मध्यम से एजेंसी केपीटीएल द्वारा जलापूर्ति योजना का कार्य कराया जा रहा है, परंतु अब तक इसके पूरा नहीं होने के कारण झरिया की जनता प्रभावित हो रही है. अतः इस योजना को जल्द पूरा करने के लिए पहल की जाए.

आठ लेन सड़क को जल्द पूरा करने की मांग की

उन्होंने आठ लेन सड़क निर्माण को जल्द पूरा करने, सड़क सुरक्षा की दिशा में आवश्यक पहल करने की की भी मांग की. सचिव ने विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने का निर्देश दिया. उसके बाद वह पथ निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार से मिलीं. महुदा-सिंदरी-जामाडोबा पथ के चौड़ीकरण को लेकर झरिया अंचल क्षेत्र के विभिन्न मौजा से संबंधित 33 रैयतों को भूमि अधिग्रहण के एवज में जल्द मुआवजा भुगतान करने की मांग की. सचिव ने दूरभाष पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जल्द मुआवजा भुगतान का निर्देशित दिया. एनएच 218 में दामोदर नदी पर बिरसा पुल के समक्ष नए पुल के निर्माण तथा भौंरा आरओबी निर्माण के लिए विधायक ने सचिव को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया. सचिव ने विधायक को सकारात्मक पहल का भरोसा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version