झरिया की छात्राओं ने राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में लिया भाग

झरिया कोयलांचल का नृत्य प्रशिक्षण संस्थान शाश्वती सेन डांस एकेडमी की छात्राओं ने जगन्नाथ पुरी भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 5:52 PM

झरिया. झरिया कोयलांचल का नृत्य प्रशिक्षण संस्थान शाश्वती सेन डांस एकेडमी की छात्राओं ने जगन्नाथ पुरी में आयोजित राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 01 व 02 जून को श्री जगन्नाथ पुरी में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड सहित विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में शाश्वती सेन डांस एकेडमी की छात्रा देशिता दत्ता ने ताराना कत्थक नृत्य का लाजबाब प्रदर्शन किया. निहिता, चंचल, चिकी ने गुरु वंदना, निहिता, वंदना, चंचल, झिलिक पाल ने सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी. तुलिका और रिया ने संथाली नृत्य प्रस्तुत कर झारखंड का नाम रोशन किया. उमा भट्टाचार्य ने बांग्ला गीत की शानदार प्रस्तुति दी. छात्राओं का प्रदर्शन देखकर संस्था की प्रशिक्षक शाश्वती सेन ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version