दोस्तों के साथ नहाने गया झरिया का युवक दामोदर नदी में डूबा
चौथाई कुल्ही का रहनेवाला है शिव कुमार यादव, मोहलबनी घाट की घटना, सुदामडीह पुलिस दो युवकों से कर रही पूछताछ
चौथाई कुल्ही का रहनेवाला है शिव कुमार यादव, मोहलबनी घाट की घटना, सुदामडीह पुलिस दो युवकों से कर रही पूछताछ दो बच्चों के साथ परिजन झरिया के चौथाई कुल्ही तिवारी मंदिर के समीप रहने वाला शिव कुमार यादव उर्फ तनु (28) रविवार की शाम दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर नहाने के दौरान डूब गया. पानी का बहाव तेज होने तथा अंधेरा होने के कारण उसकी तलाश नहीं की जा सकी है. सोमवार को गोताखोर नदी में उतरेंगे. स्व. गोपाल यादव का पुत्र शिव कुमार अपने दो दोस्त सदानंद रवानी व साहिल कुमार के साथ बाइक जेएच 10सीएस 8451 से मोहलबनी घाट गया था. दोस्तों ने शिव के घरवालों को फोन कर घटना की सूचना दी. इधर, सुदामडीह पुलिस सदानंद व साहिल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चर्चा है कि घटना से पहले तीनों ने मिल कर मोहलबनी घाट पर शराब पी थी. इसी दौरान शिव कुमार नदी में कूद गया. शनिवार रात 10 बजे घर से निकला था शिव : शिव कुमार की पत्नी सीमा देवी ने बताया कि उसके पति शनिवार रात 10 बजे घर से निकले थे. उसने बताया कि पति के मोबाइल पर रविवार को दिन में कई बार बात हुई. इस दौरान पति ने कभी झरिया के कतरास मोड़ में होने, तो कभी घर आने की बात कही. इसके बाद मोबाइल फ्लाइट मोड में डाल दिया गया. डूबने की घटना के बाद शिव के दोस्तों ने सीमा के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी. परिजन मोहलबनी घाट पहुंचे. शिव कुमार की मां मथुरा देवी, पत्नी सीमा देवी, छोटा भाई रघु यादव, पुत्र जस्टिन कुमार यादव (8) व जियांस कुमार यादव (6), चाची अंजना देवी का अनहोनी की आशंका से रो-रो कर बुरा हाल है. मोहलबनी घाट पर लगी लाइट खराब : स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहलबनी मुक्ति धाम दामोदर नदी घाट पर नगर निगम द्वारा लगायी गयी स्ट्रीट लाइट खराब है. इस कारण रात में नदी में युवक की तलाशी नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है