पिस्तौल के बट से मार कर किया घायल, पुलिस ने कराया इलाजइसी व्यवसायी को अपराधियो ने घायल कर लूट लिया
फुलारीटांड़.
मधुबन थ व बरोरा थाना सीमा क्षेत्र के फुलारीटांड़ बूढा शिव मंदिर के समीप शुक्रवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने झरिया के साबुन व्यवसायी से पिस्तौल की नोक पर 20 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान व्यवसायी को अपराधियों ने पिस्तौल के बट से मारकर जख्मी कर दिया.बताया जाता है कि व्यवसायी समीर कटेसरिया बाघमारा बाजार से बकाया वसूली कर स्कूटी से वापस झरिया लौट रहे थे. फुलारीटांड़ बूढा शिव मंदिर के समीप दो नकाबपोश अपराधियों ने स्कूटी रोक कर पिस्तौल तान दिया और अपराधियों ने पैसे की मांग की. नहीं देने की जिद पर पिस्तौल की सिर पर हमला कर दिया. दूसरे अपराधी ने नाक पर मुक्के से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. व्यवसायी बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद अपराधियों ने उनकी पॉकेट से लगभग 20 हजार रुपये लेकर बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फुलारीटांड़ की और भाग निकला. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी मधुबन पुलिस को दी. मधुबन पुलिस ने पहुंच कर जख्मी व्यवसायी को स्थानीय क्लिनिक में इलाज कराया. मामला बरोरा थाना क्षेत्र का होने कारण मामले जानकारी बरोरा पुलिस को दी. बरोरा पुलिस ने व्यवसायी के परिजनों को सूचना दी तो परिजन थाना पहुंचे. मगर व्यवसायी ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की. बरोरा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि जख्मी व्यवसायी ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है