Jharkhand Assembly Election, धनबाद : कोयलांचल में भाजपा ने अपने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है. सिंदरी व बाघमारा में चेहरा नया है. लेकिन, पुराने ही विधायकों के परिजनों को उतारा गया है. इस बार परिवर्तन की आस लगाये भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे नेता, कार्यकर्ता मायूस हुए हैं. शनिवार को भाजपा द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची के अनुसार धनबाद विधानसभा (जो सबसे हॉट सीट बना हुआ था) से एक बार फिर से वर्तमान विधायक राज सिन्हा पर भरोसा जताया गया है. इस सीट पर सबसे ज्यादा दावेदार थे. सहयोगी दल लोजपा भी इस सीट पर दावा कर रही थी.
राज सिन्हा को साल 2009 में पहली बार मिला था टिकट
धनबाद सीट से राज सिन्हा चौथी बार धनबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. उन्हें 2009 में पहली बार टिकट मिला था. लेकिन, बहुत कम मतों से हार गये थे. फिर 2014 के चुनाव में बड़े अंतर से जीत हासिल की. 2019 में भी भाजपा के टिकट पर दुबारा चुन कर विधानसभा पहुंचे. इसी तरह निरसा से पार्टी ने पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरेंगी. श्रीमती सेनगुप्ता एक बार यहां से फॉरवर्ड ब्लॉक के टिकट पर चुनाव जीत चुकी हैं. मधु कोड़ा सरकार में मंत्री भी रह चुकी हैं.
बाघमारा में भाई, सिंदरी में पत्नी को टिकट
बाघमारा विस क्षेत्र से धनबाद के सांसद ढुलू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो उर्फ शरद महतो को प्रत्याशी बनाया गया है. सांसद बनने से पहले ढुलू महतो तीन बार इस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार यहां से भी कई टिकट के दावेदार थे. सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो की जगह उनकी पत्नी तारा देवी को टिकट मिला है. इंद्रजीत महतो पिछले तीन वर्षों से बीमार चल रहे हैं. झरिया सीट से एक बार फिर रागिनी सिंह को टिकट मिला है. श्रीमती सिंह 2019 में भी चुनाव मैदान में उतरी थीं.
भाजपा नेतृत्व का भरोसा व जनता के विश्वास को कायम रखेंगे : राज सिन्हा
धनबाद. धनबाद से लगातार चौथी बार टिकट मिलने पर विधायक राज सिन्हा ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है. कहा कि भाजपा नेतृत्व के भरोसा, जनता के विश्वास को कायम रखेंगे. जिस तरह से पिछले दो टर्म में जनता का साथ मिला है. उसी तरह इस बार भी जन सहयोग से यह सीट जीत कर भाजपा की झोली में डालेंगे. धनबाद के विकास के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे. इसे और आगे ले जायेंगे.
बाघमारा विस क्षेत्र के अधूरे कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता : शत्रुघ्न महतो
टिकट मिले के बाद शत्रुघ्न उर्फ शरत महतो ने कहा कि पिछले 15 वर्षों से बाघमारा क्षेत्र की जनता की सेवा करते आ रहे हैं. जब जहां जिस रूप में आम जनता ने बुलाया, वहां पहुंचा. मुझे विश्वास है कि बाघमारा की जनता भाजपा को फिर जितायेगी. कहा कि जनता की समस्या, मेरी समस्या होगी. बाघमारा में जो अधूरे कार्य हैं, उसे पूरा करना मेरी प्राथमिकता होगी. यह सीट जीत कर भाजपा नेतृत्व को दूंगा.
Also Read: भाजपा को आज एक और झटका, मेनका सरदार के बाद गणेश महली देंगे इस्तीफा, चंपाई पर लगाए गंभीर आरोप
पार्टी के विश्वास पर खरा उतरूंगी, यह चुनाव झरिया की जनता की है : रागिनी
टिकट मिलने के बाद रागिनी सिंह ने कहा कि पार्टी ने जिस उम्मीद के साथ टिकट दिया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगी. यह चुनाव मैंं स्वयं नहीं, बल्कि झरिया की जनता लड़ रही है. पिछले पांच वर्षों का हिसाब-किताब इस बार जनता खुद देगी. पिछले पांच वर्षों से मैंने सिर्फ़ जनता सेवा को ही अपना लक्ष्य और कर्तव्य माना है. झरिया की जनता भी यह भली-भांति जानती है.
पार्टी का विश्वास टूटने नहीं दूंगी, सिंदरी विस का करूंगी विकास : तारा देवी
बलियापुर. सिंदरी से भाजपा टिकट मिलने के बाद विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय चुनाव समिति के प्रति आभार जताया. तारा देवी ने कहा कि सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में वह शुरू से ही आम जनता के सुख-दुख में भाग लेती रही. विधायक जी बीमार रहने के बाद भी वह जनता के बीच रही. कहा कि उन्हें विश्वास है सिंदरी से फिर भाजपा की जीत होगी.
पुन : फहरायेगा भगवा, इस बार जीत का अंतर बढ़ेगा : अपर्णा सेनगुप्ता
निरसा. पार्टी का टिकट मिलने के बाद विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि निरसा की जनता पुनः भगवा झंडा फहरायेगी, यह मुझे पूरा विश्वास है. इस बार का चुनाव परिणाम ऐतिहासिक होगा. जीत का अंतर 2019 के चुनाव से अधिक होगा. झारखंड की झामुमो सरकार से आम जनता खुश नहीं है. इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता फिर निरसा में भाजपा को जिताने का मन बना लिया है.
राज सिन्हा को टिकट मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी
एक बार फिर से धनबाद विधायक राज सिन्हा को टिकट मिलने की खुशी में भाजपा बरटांड़, सदर व मनईटांड़ मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार की शाम रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जमकर आतिशबाजी की. एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी. भाजपा के जिला महामंत्री मानस प्रसून ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व ने राज सिन्हा को टिकट दिया. इसके लिए सिर्फ नेतृत्व बधाई के पात्र हैं. धनबाद विधानसभा के प्रभारी सुनील पासवान, जिला मंत्री पंकज सिंह, रीता यादव एवं नरेंद्र त्रिवेदी ने भी बधाई दी. कार्यक्रम में संजय कुशवाहा, किशोर मंडल, राजाराम दत्त, निर्मल प्रधान, सत्येंद्र मिश्रा, टुना सिंह, राणा सिंह, पप्पू गुप्ता, अमित विशाल, श्रवण झा, अखिलेश कुमार, बबलू सिंह, सतीश रजक, भोला पांडेय आदि मौजूद थे. पुटकी. मुनीडीह के भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है. भाजपा नेता सह मुखिया रमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार रात को मुनीडीह के बालुडीह चौक पर आतिशबाजी की गयी. मौके पर युवा मोर्चा के धनबाद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतम सिंह, विकास मिश्रा, सूरज सिंह, मनप्रीत सिंह सरदार, राहुल सिंह, संजय सिंह, बिनोद सिंह, अजय सिंह आदि शामिल थे.
Also Read: Jharkhand Elections Special: संताल परगना से विधानसभा में कभी हुआ करती थीं 19 सीटें