झारखंड चुनाव में धनबल का खेल शुरू! बोकारो-धनबाद में मिले इतने लाख रुपये

चुनाव में धनबल खेल शुरु हो गया है. बोकारो-धनबाद के अलग अलग जगहों पर अब तक 88.30 लाख रुपये मिले.

By Nitish kumar | October 24, 2024 4:03 PM

Jharkhand Assembly Election 2024|धनबाद: धनबाद-बोकारो जिले की सीमा पर महुदा में बने अंतर जिला चेकनाका पर एक कार (जेएच10बीवाइ/9655) से 71.97 लाख रुपये नकद बरामद हुए. चालक और उसमें सवार पांच लोगों को महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार ने थाना लाकर पूछताछ की. पूछताछ में रांची से आने की बात कही. गाड़ी की जांच किये जाने पर नोटों से भरा बैग झाड़ी में फेंक कर भागने लगे. उसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ा. इधर, चिरकुंडा थानांतर्गत बंगाल सीमा पर चेकपोस्ट पर जांच के दौरान दो वाहनों से 4.04 रुपये जब्त किये गये. इनमें 3.50 लाख 24 परगना निवासी कोयला व्यवसायी संजीत कुमार सिंह के वाहन से व 54 हजार कुल्टी निवासी तन्मय पाल के वाहन से मिला.

इधर, धनबाद में बैंक मोड़ पुलिस और एफएसटी टीम ने चार लोगों को 8,43,600 रुपये ले जाते पकड़ा. रुपये जब्त कर लिये गये हैं. पुलिस ने आकाश रवानी से 2,54,600, सुजल कुमार से 1,50,000 रुपये, ब्रजेश कुमार से 1.00 लाख व विष्णु मंडल के पास से 3.39 लाख रुपये जब्त किये हैं. इधर, गुमला में छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बने चेकपोस्ट पर मंगलवार रात व बुधवार की सुबह को जांच के दौरान तीन लाख 86 हजार एक सौ रुपये नगद बरामद किये गये. एसडीपीओ ललित मीणा ने यह जानकारी दी.

Also Read : dhanbad news : विस चुनाव : वाहन जांच के दौरान जिले में 95.13 लाख रुपये जब्त

Next Article

Exit mobile version