Jharkhand Chunav: बाघमारा विधानसभा के बदले गये 22 बूथ, राजनीतिक दलों की सहमति के बाद लिया गया फैसला
Jharkhand Chunav: बाघमारा विधानसभा के 22 बूथों को बदला गया है. राजनीतिक की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया है. इसे लेकर लोकसभा चुनाव के बाद ही बैठक बुलायी गयी थी.
Jharkhand Chunav, रंजीत सिंह, बाघमारा: धनबाद के बाघमारा विधानसभा के 22 बूथों को बदल दिया गया. विभिन्न राजनीतिक दलों की सहमति के बाद ये फैसला लिया गया है. लोकसभा चुनाव के बाद विभिन्न पार्टियों के प्रतिनिधि मंडल ने इसे लेकर एक बैठक की थी. जिसमें यह प्रस्ताव पारित हुआ था. नयी अधिसूचना के मुताबिक अब बूथ नंबर 11 प्राथमिक विद्यालय भीमकनाली उत्तर भाग को अब आंगनबाडी केंद्र भीमकनाली डैमचलकरो , बूथ न53 में शिफ्ट कर दिया गया. इसके अलावा सामुदायिक भवन बिल्बेड़ा बढ़ई बस्ती का बूथ आंगनबाड़ी केंद्र बिल्बेड़ा 1, बूथ नंबर 55 की जगह गेस्ट हाउस हिदुस्तान जिंक लिमिटेड पूर्व भाग को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र चीताही बरमसिया, बूथ नंबर 56 में कर दिया गया.
अन्य किन-किन बूथों को बदला गया
गेस्ट हाउस हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड पूर्वी भाग को उत्क्रमित उच्च विद्यालय टुन्नड्डू , बूथ न58, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनीडीह उत्तर भाग को आंगनबाड़ी केंद्र ब्राह्मणडीहा, बूथ नंबर 59, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिनीडीह दक्षिण भाग को पंचायत सचिवालय सिनीडीह, बूथ नंबर 96, प्राथमिक विद्यालय केशरगढ़ पूर्व भाग को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिद्पोकी, बूथ नंबर 100, मधुबन कॉलयरी ऑफिस को पंचायत सचिवालय मधुवन, बूथ नंबर 113, मध्य विद्यालय खरखरी मध्य को पंचायत सचिवालय खरखरी, बूथ नंबर 116, प्राथमिक विद्यालय फुलवारी टॉड पूर्वी भाग को पंचायत सचिवालय फुलवारी टॉड कमरा नंबर 1, बूथ नंबर 117 प्राथमिक विद्यालय फुलवारी टॉड पश्चिमी भाग को पंचायत सचिवालय फुलवारीटॉड कमरा नंबर- 2, बूथ नंबर 119 परियोजना पदाधिकारी कार्यालय फुलवारीटॉड को मध्य विद्यालय नावागढ़ कमरा न 2, बूथ नंबर- 198, उत्क्रमित उच्य विद्यालय जमुआटॉड को नया प्राथमिक विद्यालय खमारगोंडा, बूथ नंबर 247, अंबेडकर विद्यालय जमुआ को मध्य विद्यालय भटमुड़ना कमरा नंबर- 1, बूथ नंबर- 295, देवग्राम पंचायत भवन कमरा- 1 को पंचायत सचिवालय कुमारजोरी, बूथ नंबर- 296, देवग्राम पंचायत भवन, कमरा नंबर 2 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटराकुल्ही, बूथ नंबर 297, टिस्को क्लब आदर्श नगरी कंचनपुर को उर्दू प्राथमिक विद्यालय रामपुर, बूथ नंबर 305 प्राथमिक विद्यालय बांधडीह को आंगनबाड़ी केंद्र बांधडीह में कर दिया गया.
Also Read: Jharkhand Assembly Election 2024: आजादी के बाद इस विधानसभा में कोई महिला नहीं बनीं विधायक