झारखंड : नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ कोच ने किया दुष्कर्म, गेम से बाहर करने की दी धमकी, केस दर्ज

नाबालिग बॉक्सिंग खिलाड़ी ने झारखंड के लिए कई मेडल जीते हैं. पिता ने कहा बेटी को किक बॉक्सिंग सिखाने चिरकुंडा की चांच कोलियरी निवासी उसका कोच विपुल मिश्रा घर पर आता था.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2023 9:21 AM

गेम से बाहर करने की धमकी देकर चिरकुंडा क्षेत्र की रहनेवाली एक किक बॉक्सिंग खिलाड़ी से उसके ही कोच द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. आरोपी कोच विपुल मिश्रा राज्य किक बॉक्सिंग संघ का सचिव भी है. नाबालिग पीड़िता के पिता की शिकायत पर धनबाद महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस विपुल मिश्रा से पूछताछ कर रही है. महिला थाना में 27 अगस्त को दर्ज मामले में पीड़िता के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की उम्र 17 साल है.

उसने झारखंड के लिए कई मेडल जीते हैं. उसकी बेटी को किक बॉक्सिंग सिखाने चिरकुंडा की चांच कोलियरी निवासी उसका कोच विपुल मिश्रा घर पर आता था. नाबालिग खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से विपुल को राखी भी बांधती है. पिता के अनुसार, सितंबर, 2022 में दार्जिलिंग में अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विपुल उनकी बेटी के साथ गया था. उसने एक सितंबर से 10 सितंबर तक उनकी बेटी से कई बार दुष्कर्म किया. इस दौरान धमकी दी कि अगर संबंध नहीं बनायेगी तो उसे गेम से बाहर कर दिया जायेगा. साथ ही, अगर किसी को बताया तो उसका फोटो और वीडियो वायरल कर देगा.

पिता को जान से मरवाने की भी दी धमकी :

दार्जिलिंग प्रवास के दौरान विपुल ने पीड़िता को धमकी देते हुए दुष्कर्म की बात किसी से नहीं कहने को कहा. वर्ना उसके पापा की हत्या कराने की धमकी दी. भयवश पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया. रांची के खेलगांव में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने पीड़िता 22 अगस्त को रांची पहुंची. विपुल मिश्रा ने 23 अगस्त को उस पर पुनः संबंध बनाने का दबाव दिया.

विपुल ने कहा कि बात नहीं मानी तो उसका रजिस्ट्रेशन नहीं होने देगा. पीड़िता और उसके दोस्त ने इसका विरोध किया. 25 अगस्त की देर रात विपुल मिश्रा के भाई एवं अन्य खिलाड़ियों ने उसके दोस्त को जान से मारने की कोशिश की. इसकी प्राथमिकी खेलगांव थाना में दर्ज है. इसके बाद पीड़िता अपने घर लौट आयी.

Next Article

Exit mobile version