Loading election data...

बाघमारा में अपराधियों ने की बम गोलियों की बरसात, फूंके हाइवा, 1 घायल, जानें क्या है पूरा मामला

एक हाइवा चालक मानिक घोष को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसका इलाज डुमरा रीजनल अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव एवं सीआइएसएफ जवान पहुंचे. हाइवा की आग को बुझा दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2021 9:58 AM

Jharkhand News, Dhanbad News, Dhanbad Baghmara News धनबाद : ब्लॉक दो क्षेत्र में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी मां अंबे माइनिंग प्रालि के बेनीडीह स्थित कैंपस में सोमवार की रात 12:30 बजे अपराधियों ने धावा बोला. कैंपस में एक दर्जन से अधिक बम फेंके और दस-बारह राउंड फायरिंग की. कैंपस के बाहर खड़े दो हाइवा (एनएल 02 के1492, एनएल 02 के 9768) को फूंक दिया. जबकि एनएल 01 के 9390, एनएल 0219700 नंबर की वोल्वो एवं एक चैन डोजर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

एक हाइवा चालक मानिक घोष को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसका इलाज डुमरा रीजनल अस्पताल में चल रहा है. सूचना पाकर बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार कुमार यादव एवं सीआइएसएफ जवान पहुंचे. हाइवा की आग को बुझा दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

कैंपस में लागू है निषेधाज्ञा

मजदूरों के अनुसार हमलावर पैदल थे. उनकी संख्या 10-15 संख्या होगी. घटना के बाद अपराधी जिस रास्ते से आये थे, उसी रास्ते से भागे. कैंपस में एक महीना पहले एसडीओ ने निषेधाज्ञा लगाया है. यहां स्थानीय पुराने मजदूरों को रोजगार देने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के लोग आंदोलनरत हैं.

मंगलवार को ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन प्रस्तावित है. पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे राजनीति भी हो सकती है. क्योंकि घटना के बाद किसी तरह की लूटपाट की सूचना फिलहाल नहीं है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version