धनबाद के मैथन में खनन विभाग ने की छापेमारी, 180 टन कोयला जब्त, ये दो बिजनेस मैन जांच के घेरे में
मैथन के दो उद्योगों में खनन विभाग की छापेमारी, 180 टन कोयला जब्त, मां अंबा सिरेमिक वर्क्स और संजय अग्रवाल का कोक भट्ठा जांच के घेरे में
निरसा/मैथन : जिला खनन विभाग ने मंगलवार की रात मैथन क्षेत्र की मां अंबा सिरेमिक वर्क्स फैक्ट्री और संजय अग्रवाल के कोक भट्ठा में छापेमारी कर करीब 180 टन अवैध कोयला जब्त किया. खनन निरीक्षक दिलीप कुमार की शिकायत पर माइंस एक्ट के तहत मैथन ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी में खनन निरीक्षक सुनील कुमार, संजय कुमार नोनिया व अन्य शामिल थे.
दोनों फैक्ट्रियों में छापेमारी के बाद खनन विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को देखरेख का जिम्मा सौंपा है. बताया जाता है कि दोनों फैक्ट्रियों के संचालकों ने खनन विभाग को कागजात सौंपा है, जो फर्जी है. दूसरी फैक्ट्री का कागजात दिखाकर अवैध कोयला का कारोबार करने की बात सामने आयी है. खनन विभाग ने संचालक अमित अग्रवाल व सुमित अग्रवाल के खिलाफ मैथन ओपी में लिखित शिकायत की है.
कालीमाटी बस्ती में है फैक्ट्री
खनन विभाग को सूचना मिली थी कि मैथन ओपी क्षेत्र की कालीमाटी बस्ती स्थित मां अंबा सिरेमिक वर्क्स फैक्ट्री में अवैध कोयला लिया जा रहा है. सूचना पर शाम चार बजे खनन विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची. संचालक द्वारा प्रस्तुत कागजात की जांच में पता चला कि बिना लाइसेंस के फैक्ट्री में अवैध रूप से कोयला का भंडारण, बिक्री और व्यापार किया जा रहा है. फैक्ट्री से करीब 100 टन स्टीम कोयला जब्त किया गया.
Posted By : Sameer Oraon