Loading election data...

रवि स्टील के पास वैन की चेकिंग, भारी मात्र में शराब जब्त, तीन हुए गिरफ्तार

पंडरा पुलिस ने शराब तस्करी कर बिहार भेजने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कमड़े के चटकपुर निवासी गौरव प्रकाश सिंह (32), रवि स्टील निवासी विकास कुमार पासवान (24) और कमड़े के विकास महतो शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2022 9:48 AM

रांची : पंडरा पुलिस ने शराब तस्करी कर बिहार भेजने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में कमड़े के चटकपुर निवासी गौरव प्रकाश सिंह (32), रवि स्टील निवासी विकास कुमार पासवान (24) और कमड़े के विकास महतो शामिल हैं. पंडरा के रवि स्टील के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में शराब सहित अन्य सामान बरामद की है.

शुक्रवार को डीएसपी प्रकाश सोय ने पूरे मामले का खुलासा किया. डीएसपी के अनुसार पंडरा ओपी प्रभारी चंद्र शेखर कुमार के नेतृत्व में रवि स्टील चौक के पास एक ब्लू रंग की मारुति इको वैन (जेच-01एएफ-1744) की चेकिंग की गयी. वैन में तीन लोग सवार थे. वाहन की जांच में भारी मात्रा में शराब की बोतलें मिली.

इसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार रवि स्टील चौक के पास बिहार से कुछ लोग शराब लेने आये थे. लेकिन, तीनों के पकड़े जाने के बाद सभी भाग निकले. आरोपियों के अनुसार अधिक कीमत पर वह बिहार में शराब भेजने का काम करते थे. वैन से दूसरे ब्रांड की स्टिकर और खाली बोतल बरामद होने के बाद पुलिस को आशंका है कि तस्करी करनेवाले ब्रांड बदल कर शराब की पैकिंग कर उसे अधिक कीमत पर बेचनेवाले थे.

Next Article

Exit mobile version