Jharkhand Crime News: धनबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस बोली- जांच में उलझाये रखना चाहते हैं अपराधी

Jharkhand Crime News: धनबाद के बरवाअड्डा में अपराधियों एक युवकी की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है. घटना देर रात की है.

By Sameer Oraon | December 12, 2024 9:00 PM

Jharkhand Crime News, धनबाद : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बड़ा पिछरी के समीप विलेज रोड में बुधवार की देर रात अपराधियों ने गोली मारकर एक अज्ञात युवक (लगभग 35वर्ष) की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गये. सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह बरवाअड्डा पुलिस के साथ डीएसपी शंकर कामती, इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अपराधी जांच में उन्हें उलझाये रखना चाहती है.

देर रात घटना को दिया अंजाम

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जीटी रोड कंचन टॉकीज से बड़ा पिछरी ग्रामीण सड़क पर लोगों का आना, जाना लगा रहता है. रात दस बजे तक किसी व्यक्ति ने सड़क किनारे शव नहीं देखा है. ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने देर रात घटना को अंजाम दिया है.

हत्याकांड को बड़ी साजिश मान रही पुलिस

धनबाद पुलिस छानबीन व घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि युवक को कहीं से लाकर अपराधियों ने उसे गोली मारी है. गोली लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी थी. युवक के पैंट की चेन खुली हुई थी. पुलिस को आशंका है कि अपराधी ने अघुशंका के बहाने सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी. फिर युवक गाड़ी से उतरकर पेशाब कर रहा होगा. इस दौरान अपराधियों ने मौका पाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस इस हत्याकांड को बड़ी साजिश मान रही है.

Also Read: झारखंड विधानसभा में हेमलाल मुर्मू के बयान पर क्यों मचा बवाल, चंपाई सोरेन बोले- ये उनका नैतिक पतन

मृतक की जेब से मिले जिंदा कारतूस, गांजा व कार की चाबी

छानबीन के दौरान पुलिस ने मृत युवक के जिंस पैंट की दायीं जेब से मारुति कार की चाबी, लगभग 50 ग्राम गांजा व छोटी जेब से 7.62 बोर की एक जिंदा कारतूस बरामद किया है.

घटनास्थल पर बिखरा था खून

घटनास्थल पर काफी खून बिखरा था. मृतक मुंह के बल गिरा हुआ था. शव के समीप से पुलिस ने 7.62 बोर गोली का दो खोखा भी पड़ा था.

ब्रांडेड काला जैकेट व ब्लू पैंट पहने हुए मृतक

मृत युवक ब्रांडेड काला टी शर्ट, काला जैकेट, ब्लू जींस पैंट व मंहगा जूता पहने हुए था. गले में कीमती सोने का चैन भी था. फ्रेंच कट उसकी दाढ़ी थी. कुछ ग्रामीण उसका पहनावा देखकर संपन्न बता रहे थे. वहीं कुछ ग्रामीण युवक को बड़ी अपराधी होने का शक जता रहे थे.

कट्टा से गोली मारने की आशंका

पुलिस ने मृतक की पैंट से 7.62 बोर की जिंदा गोली व इतने ही बोर का खोखा बरामद किया है. पुलिस का कहना था कि यह गोली कट्टे में इस्तेमाल की जाती है. पुलिस संभावना जता रही है कि देसी कट्टे से ही गोली मारी गयी है. पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि कही युवक के पास हथियार (कट्टा) था और उसी से अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: Jharkhand Politics: प्रदीप यादव बने कांग्रेस विधायक दल के नेता, झामुमो ने भी मथुरा महतो को दी बड़ी जिम्मेदारी

Next Article

Exit mobile version