16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

jharkhand Election 2024: चुनाव में प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत, कहीं सास-ननद कर रहीं प्रचार, कहीं प्रत्याशियों के पिता और बच्चों ने संभाला मोर्चा

jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. धनबाद के छह विधानसभा सीट के लिए जोर शोर से प्रचार अभियान चल रहा है. सास और ननद से लेकर कई प्रत्याशियों ने अपने पिता और बेटे को भी प्रचार अभियान में लगा दिया है. हर कोई लोगों से अपनों के लिए वोट मांग रहा है.

jharkhand Election 2024: धनबाद जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में अधिकांश प्रत्याशियों के परिजनों ने चुनावी प्रचार की कमान संभाल ली है. कहीं प्रत्याशी के बच्चे घूम-घूमकर वोट मांग रहे हैं, तो कहीं पत्नी अपने पति के लिए पसीना बहा रही हैं. कई क्षेत्रों में महिला प्रत्याशियों के लिए उनकी सास और ननद घर-घर घूम रही हैं.

प्रचार 8
अजय दुबे की पत्नी, बच्चे कर रहे प्रचार

धनबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे के लिए पूरा परिवार वोट मांगने निकला है. शनिवार को उनकी पत्नी सबिता दुबे, पुत्री दिव्या, नंदिनी व बेटा अभि दुबे हीरापुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाते दिखे. कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे खुद ही प्रचार की पूरी कमान संभाले हुए हैं.

प्रचार 6
पूर्णिमा नीरज सिंह के लिए सास, देवर, गोतनी लगी हैं प्रचार में

झरिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सह विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पक्ष में उनकी सास सरोजिनी सिंह, मौसेरी सास पुष्पा सिंह, देवर अभिषेक सिंह, एकलव्य सिंह, मौसेरे देवर हर्ष सिंह प्रचार में जुटे हुए हैं. उनकी चचेरी सास सह पूर्व मेयर इंदु देवी व उनकी बहू आसनी सिंह भी लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं.

प्रचार 5
रागिनी सिंह की बेटी, सास, ननद घूम रहीं हैं गली-गली


झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के लिए प्रचार करने उनकी बड़ी बेटी शताक्षी उर्फ साक्षी घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं. उनके लिए सास सह पूर्व विधायक कुंती देवी, ननद किरण सिंह, देवर सिद्धार्थ गौतम भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

प्रचार 1
अपर्णा सेनगुप्ता के पुत्र, देवर लगे हैं प्रचार में


निरसा की विधायक सह भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता के पुत्र आकाश सेनगुप्ता, देवर गौतम सेनगुप्ता सहित अन्य परिजन चुनावी जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. परिजन डोर टू डोर जनसंपर्क चला रहे हैं.

प्रचार 7
जलेश्वर महतो के पुत्र ने संभाली प्रचार की कमान


बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो के बेटे सुमित कुमार प्रचार अभियान की कमान संभाले हुए हैं. आज भाटहीह पावर हाउस में जनसंपर्क के दौरान अपने पिता के पक्ष में जनता से वोट मांगा.

प्रचार 2
शत्रुघ्न महतो के पक्ष में सांसद भाई, भतीजा कर रहे प्रचार


बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में उनके छोटे भाई सह धनबाद के सांसद ढुलू महतो, भतीजा कुशवंत महतो सहित अन्य परिजन प्रचार कर रहे हैं.

प्रचार
बबलू महतो के लिए पिता मांग रहे वोट

सिंदरी से माले नेता सह महागठबंधन के प्रत्याशी चंद्रदेव उर्फ बबलू महतो के लिए उनके पिता सह पूर्व विधायक आनंद महतो ने शनिवार को बलियापुर क्षेत्र के करमाटांड़, कुसमाटांड़, बेलगड़िया टाउनशिप, बाघमारा, मोको समेत दर्जनों गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. पिता ही चुनाव अभियान पर नजर रखे हुए हैं.

प्रचार 3
तारा देवी के लिए बेटी, बेटा मैदान में

सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी के लिए उनकी बेटी डॉ निशी महतो, बेटा प्रशांत महतो वोट मांग रहे हैं. दोनों बच्चे पूरे चुनावी अभियान पर नजर रखे हुए हैं. साथ ही लगातार जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं.

प्रचार 4 1
अरूप की पत्नी अनिंदिता चटर्जी भी कर रहीं जनसंपर्क

अरूप की पत्नी अनिंदिता चटर्जी भी कर रहीं जनसंपर्क : भाकपा माले के प्रत्याशी अरूप चटर्जी की धर्मपत्नी अनिंदिता चटर्जी प्रचार अभियान की मुख्य भूमिका में है. वह डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चला रहीं हैं.

प्रचार 9 2
मथुरा महतो के लिए प्रचार मैदान में उतरे बेटा, भाई समेत परिवार के अन्य सदस्य

टुंडी के विधायक सह महागठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के लिए पुत्र दिनेश महतो, भाई बसंत महतो, आनंद महतो सहित परिवार के अन्य सदस्य चुनाव प्रचार में मैदान में उतरे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें