Jharkhand Election 2024: सड़क की सुविधा नहीं, पीने का पानी भी मयस्सर, मजबूर हो कंडरा के इन लोगों ने कर दिया वोट बहिष्कार का ऐलान
Jharkhand Election 2024: सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कंडरा में केके टोला बस्ती के लोगों ने वोट बहिस्कार का ऐलान किया है. वोट बहिष्कार के ऐलान के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरे. उनका कहना है कि बस्ती में बूथ संख्या 379 में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. ऐसे वे उन्होंने किसी भी जनप्रतिनिधि को वोट नहीं देने का फैसला किया है.
Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव को लेकर राजनीतिक दल पूरे रेस में हैं. हर दिन विभिन्न पार्टयों को दिग्गज नेता चुनवा प्रचार कर वोट मांग रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर लोगों ने वोट देने से ही इनकार कर दिया है. फिलहाल मामला सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के कंडरा बस्ती के लोगों का है. बस्ती के लोगों ने वोटिंग नहीं करने का मन बनाया है. उनका कहना है कि आजादी के इतने सालों के बाद भी हम बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं.
सड़क पर उतरे लोग
मंगलवार को लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे. उनका कहना है कि बस्ती में बूथ संख्या 379 में न तो सड़क है और न ही पीने के पानी की कोई व्यवस्था. स्थानीय लोगों ने कहा है कि सड़क और पानी के बिना उनका जीवन काफी मुश्किल से कट रहा है.
वोट बहिष्कार का किया ऐलान
बूथ संख्या 379 में कुल मतदाता की संख्या करीब 500 से 600 के बीच है. यहां के निवासियों का कहना है कि आजादी के बाद आजतक यहां सड़क नहीं बनी है. कई बार आवेदन देने के बाद भी पानी की व्यवस्था नहीं हुई. लोगों का कहना है कि उनकी बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो रही है. ऐसे में उनके पास इस विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार के अलावा और कोई उपाए नहीं है.
सड़क और पीने की समस्या है. सुनने वाला कोई नहीं. आम लोग परेशान हैं. कई बार गुहार लगाने के बाद भी न सरकार और या कोई जन प्रतिनिधि ने इस दिशा में कदम उठा रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या वोट बहिष्कार से इनकी समस्या का समाधान होगा.
Also Read: Jharkhand Election 2024: हेमंत सोरेन के मंत्रियों को चित्त करने के लिए BJP ने बनाया स्पेशल प्लान
CM Yogi : जय श्री राम के नारे के साथ जमशेदपुर वासियों ने किया योगी जी का स्वागत, देखें वीडियो