चुनाव ड्यूटी में आए त्रिपुरा रेजिमेंट के जवान की मौत, हार्ट अटैक की आशंका, गुमला के थे फ्रांसिस जेवियर कुजूर
झारखंड विधानसभा चुनाव ड्यूटी में त्रिपुरा से अपनी बटालियन के साथ धनबाद आए त्रिपुरा रेजिमेंट के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर की मौत हो गयी. हार्ट अटैक से मौत की आशंका जतायी जा रही है.
धनबाद: तबीयत बिगड़ने से एडहॉक बटालियन त्रिपुरा आईआर के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर (59 वर्ष) की मौत शनिवार को देर रात हो गयी. त्रिपुरा रेजिमेंट में फ्रांसिस जेवियर कुजूर हवलदार के पद पर नियुक्त थे. विधानसभा चुनाव ड्यूटी को लेकर वह अपनी बटालियन के साथ धनबाद आए थे. शनिवार की रात लगभग एक बजे उनको सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी होने लगी. इसके बाद बटालियन के अन्य जवान उन्हें लेकर पहले सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया. यहां उनका इलाज शुरू हुआ. इसके कुछ देर के बाद ही उनकी मौत हो गयी.
गुमला के रहनेवाले थे फ्रांसिस जेवियर कुजूर
जवान की मौत की सूचना पर रविवार को त्रिपुरा रेजिमेंट के कमांडेंट आलोक भट्टाचार्य, सीआरपीएफ कमांडेंट समेत धनबाद के सिटी एसपी अजीत कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी, धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर समेत अन्य अधिकारी एसएनएमएमसीएच पहुंचे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जवान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. हार्ट अटैक से जवान की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. मृत जवान झारखंड के गुमला के टेंसेरा के रहने वाले थे. पिता की मौत की सूचना पर गुमला से पहुंचे बड़े बेटे सुनील कुजूर पोस्टमार्टम के बाद शव को अपने साथ ले गए.
पुलिस लाइन में जवान को दी गयी सलामी
त्रिपुरा रेजिमेंट के जवान फ्रांसिस जेवियर कुजूर के शव का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां शव को सलामी दी गयी. इस दौरान जिला पुलिस के साथ सीआरपीएफ व त्रिपुरा रेजिमेंट के अधिकारी व जवान मौजूद थे.
Also Read: हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की लेंगे शपथ, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया पेश