झारखंड इंजीनियरिंग में थर्ड राउंड की काउंसेलिंग के लिए कल से च्वाइस फिलिंग
23 अगस्त तक छात्र कर सकेंगे च्वाइस फिलिंग
बीआइटी सिंदरी समेत झारखंड के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 20 अगस्त से थर्ड राउंड की काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इसकी शुरूआत च्वाइस फिलिंग से होगी. राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों की रिक्त सीटों के लिए छात्र च्वाइस फिलिंग 20 अगस्त से कर सकेंगे.23 अगस्त तक च्वाइस फिलिंग के लिए आवेदन किया जा सकता है. रविवार को झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) द्वारा थर्ड राउंड के लिए चयनित छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. इस मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र थर्ड राउंड की काउंसेलिंग में हिस्सा ले सकते हैं.
27 अगस्त को जारी होगी सीट अलॉटमेंट लिस्ट :
जेसीइसीइबी द्वारा आगामी 27 अगस्त को थर्ड राउंड की काउंसेलिंग के लिए चयनित छात्रों का सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा. चयनित छात्र संबंधित संस्थानों में 28 अगस्त से चार सितंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा कर नामांकन ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है