धनबाद : झारखंड के पूर्व मंत्री बच्चा सिंह का धनबाद में सोमवार को निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. कुछ माह पहले ही उन्हें दिल्ली में इलाज के लिए ले जाया गया था. उस वक्त वह बाथरूम से गिर गये थे. बच्चा सिंह सूर्य देव सिंह के भाई थे. बिहार से अलग होकर जब झारखंड बना तो वह बाबूलाल मरांडी की सरकार में मंत्री बने थे.
बाबूलाल मरांडी की सरकार में बने नगर विकास मंत्री
बच्चा सिंह झारिया से विधायक रह चुके हैं. वह कभी सिंह मेंशन के स्तंभ हुआ करते थे. उन्होंने पहली बार विधानसभा का चुनाव साल 1991 में लड़ा. लेकिन आबो देवी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 1995 में उन्होंने दोबारा झारखंड विधानसभा से अपनी किस्मत आजमायी लेकिन फिर हार गये. साल 2000 में उन्होंने पहली बार जीत स्वाद चखा और विधायक बनें. इसके बाद उन्हें बाबूलाल मरांडी की सरकार में नगर विकास मंत्री बनाया गया.
बड़े भाई सूर्य देव सिंह भी रह चुके हैं विधायक
बच्चा सिंह के बड़े भाई सूर्य देव सिंह भी झारिया विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. उन्होंने इस विधानसभा का लगातार चार बार प्रतिनिधित्व किया. 1977 में वे पहली बार विधायक बने. इसके बाद 1990 तक वे विधायक रहे. एक बार वह आरा लोकसभा से भी किस्मत आजमा चुके हैं. लेकिन परिणाम आने से पहले ही वह लोकसभा का चुनाव हार गये. इसके बाद बच्चा सिंह ने उसी सीट से साल 1991 में उप-चुनाव लड़ा लेकिन उस समय वह चुनाव हार गये. अभी इस सीट पर कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक हैं. बता दें कि इस सीट पर अधिकतर समय सिंह मेंशन परिवार का ही कब्जा रहा है.
Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को मिली सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, ईडी की याचिका खारिज