नक्सलियों की साजिश नाकाम, धनबाद-डेहरी पैसेंजर ट्रेन को उड़ाने की थी साजिश, स्टेशन पर मची अफरी तफरी

गया-धनबाद-डेहरी पैसेंजर ट्रेन को उड़ाने की साजिश नाकाम हो गयी. दरअसल गुरारू रेलवे स्टेशन पर बम रखा गया था लेकिन आरपीएफ व जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जानकारी दी. जिसके बाद बम निरोधक व डॉग स्क्वाड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2022 12:20 PM

धनबाद : गया-धनबाद-डेहरी पैसेंजर ट्रेन को उड़ाने की साजिश रची थी. लेकिन, समय रहते बम को डिफ्यूज कर देने से बड़ी घटना टल गयी. गया-धनबाद-डेहरी पैसेंजर ट्रेन गुरारू रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बज कर 35 मिनट पर आनेवाली थी. लेकिन, इससे पहले सुबह 10 बजे आरपीएफ, रेल पुलिस व जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बम के बारे में रेलवे अधिकारियों को सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद गया-धनबाद-डेहरी पैसेंजर ट्रेन को परैया रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. भाकपा-माओवादी ने गुरुवार को मगध बंद का एलान किया था. सूचना के बाद मौके पर टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार के अलावा गया आरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार चौहान, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, रफीगंज पोस्ट के इंस्पेक्टर आरएन मुर्मू, सब इंस्पेक्टर इंदल कुमार मंडल सहित एसटीएफ व सीआरपीएफ की टीम पहुंच गयी.

कुछ देर बाद बम निरोधक व डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंच गयी. बम निरोधक दस्ते के पहुंचने के बाद बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई शुरू की गयी. दोपहर 1:22 बजे बम को डिफ्यूज किया गया.

रेल अधिकारियों में मची अफरातफरी :

इस बीच सुबह 10 बजे पटरी पर बम मिलने की सूचना पर रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी मच गयी. तत्काल दोनों तरफ से ट्रेनों का परिचालन को रोक दिया गया. गुरारू स्टेशन के समीप लूप लाइन की पटरी पर रखे काले रंग के प्लास्टिक बम में दो तार निकले हुए थे.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version