गांजा प्लांट कर निर्दोष को फंसाने वाला भागा अफ्रीका
धनबाद के निरसा में गांजा तस्करी के फर्जी केस में इसीएल कर्मी चिरंजीत घोष को फंसाकर जेल भेजने का मुख्य षड्यंत्रकारी शर्मा जी नामक एक व्यक्ति अफ्रीका भाग गया है
धनबाद : धनबाद के निरसा में गांजा तस्करी के फर्जी केस में इसीएल कर्मी चिरंजीत घोष को फंसाकर जेल भेजने का मुख्य षड्यंत्रकारी शर्मा जी नामक एक व्यक्ति अफ्रीका भाग गया है. इसकी जानकारी सीआइडी के सीनियर अधिकारियों को मिली है. सूत्रों के अनुसार सीआइडी के आइओ को जांच में पता चला था कि बंगाल के डीएसपी मिथुन डे के संपर्क में शर्मा जी नामक एक व्यक्ति था.
मामले का सत्यापन करने के लिए मिथुन डे को दो बार नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आये. इसके बाद बंगाल पुलिस से जानकारी मांगी गयी थी कि मिथुन डे अब तक कहां-कहां पदस्थापित रहे हैं, लेकिन इस बात की भी जानकारी सीआइडी को उपलब्ध नहीं करायी गयी है.
उल्लेखनीय है कि सीआइडी की टीम अभी तक केस में नीरज कुमार तिवारी, रवि कुमार ठाकुर, सुनील कुमार चौधरी और राजू भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद उनके खिलाफ न्यायालय में दो सितंबर को आरोप पत्र समर्पित कर चुकी है.
इनके जरिये भी शर्मा जी के बारे में सीआइडी को जानकारी मिली थी. आरोपी के अनुसार वे मास्टरमाइंड को सिर्फ शर्मा जी के नाम से ही जानते हैं. इसलिए सीआइडी शेष बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
posted by : sameer oraon