Jharkhand News : विधायक ढुलू महतो के समर्थक राजेश गुप्ता पर क्यों किया था जानलेवा हमला, पुलिस रिमांड पर आने के बाद अमन सिंह ने किया खुलासा
यह जानकारी अमन ने पुलिस को दी. गोविंदपुर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी में गोविंदपुर पुलिस अमन सिंह को तीन दिनों की रिमांड पर धनबाद लायी थी. पूछताछ के बाद अमन सिंह को शुक्रवार को रांची के होटवार जेल भेज दिया गया. रिमांड के दौरान ही अमन ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले. उसने बताया, ढुलू के समर्थकों को दो-तीन बार हमारे लोगों ने टारगेट किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाये.
jharkhand News, Dhanbad News, Dhanbad political News धनबाद : बाघमारा विधायक ढुलू महतो के क्षेत्र में अमन कोयला का डीओ लगाना चाहता था, लेकिन विधायक ने डीओ लगाने नहीं दिया और उसका विरोध किया. उस घटना के बाद से ही विधायक से अमन की रंजिश बढ़ गयी. इसी वजह से अमन ने ढुलू के समर्थक राजेश गुप्ता पर जानलेवा हमला करवाया.
यह जानकारी अमन ने पुलिस को दी. गोविंदपुर स्थित पेट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी में गोविंदपुर पुलिस अमन सिंह को तीन दिनों की रिमांड पर धनबाद लायी थी. पूछताछ के बाद अमन सिंह को शुक्रवार को रांची के होटवार जेल भेज दिया गया. रिमांड के दौरान ही अमन ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले. उसने बताया, ढुलू के समर्थकों को दो-तीन बार हमारे लोगों ने टारगेट किया था, लेकिन वह सफल नहीं हो पाये.
Also Read: बीसीसीएल के सिर्फ चार एरिया में ही 1765 आवासों पर अवैध कब्जा, RTI के माध्यम से हुआ खुलासा
50 लाख में डील हुई थी :
अमन ने पुलिस को यह भी बताया कि नीरज सिंह हत्याकांड के लिए 50 लाख रुपये में डील हुई थी, लेकिन वह राशि भी नहीं मिली. धनबाद में उसके कई गुर्गे हैं और लगभग सभी जेल में है. कुछ गुर्गे अभी भी बाहर हैं. यह जानकारी लेकर पुलिस उनके गुर्गो की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. जेल में भेजने से पूर्व अमन को ऋत्विका सिंह की अदालत में पेश किया गया.
इस दौरान अमन ने अपने सिर पर लगे जख्म को दिखाते हुए कहा : उसे पुलिस हिरासत में काफी पीटा गया है. सिटी एसपी आर रामकुमार ने पिस्टल की बट और हथकड़ी से मुझे मारा है. धमकी दी है कि उसका रास्ते में मर्डर करवा देंगे. मुझे सुरक्षा दी जाये. दो फरवरी को पुलिस ने अमन सिंह को रंगदारी व हत्या की धमकी देने के मामले में न्यायिक हिरासत में रिमांड करवाया था.
रांची जेल में हटाये निगरानी :
रिमांड के दौरान अमन ने पुलिस से गुहार लगायी कि उसे वापस धनबाद जेल में शिफ्ट किया जाये. उसने पुलिस को बताया कि रांची जेल के जिस सेल में उसे शिफ्ट किया गया है, वह बहुत छोटा है. उसके चारों तरफ कैमरा लगा हुआ है. इससे परेशानी हो रही है.
Also Read: श्रीश्री रामराज मंदिर में नौ दिवसीय महायज्ञ आज से, प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन, पालन नहीं करने वालों को पर की जाएगी ये कर्रवाई
नीरज सिंह हत्याकांड की राशि तक नहीं मिली.
अदालत में पेशी के दौरान अमन ने पुलिस पर लगाये मारपीट के आरोप, कहा : एसपी आर रामकुमार ने पिस्टल की बट और हथकड़ी से मुझे मारा है. धमकी दी है कि रास्ते में मर्डर करवा देंगे.
सुजीत सिन्हा गैंग से कोई संबंध नहीं
रिमांड के दौरान अमन ने यह भी बताया कि सुजीत सिन्हा गैंग से उसका कोई संपर्क नहीं है. एक-दो बार पहले मुलाकात हुई थी, लेकिन उसके बाद से कभी मुलाकात नहीं हुई, जबकि धनबाद में जिस मयंक सिंह का नाम कई बार आ रहा है, उसे भी उसने नकार दिया और बताया किसी मयंक से मेरा संपर्क नहीं है.
Posted By : Sameer Oraon