20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के दो सदस्यों के याचिका के बाद संविदा शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक, जानें पूरा मामला

कोर्ट का आदेश आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी तमाम प्रक्रिया तत्काल स्थगित कर दी है. याद रहे कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में 25 जनवरी 2021 को घंटी आधारित 347 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. इसमें पहले विवि के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत 85 घंटी आधारित शिक्षकों को इसमें हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया था.

Jharkhand News, Dhanbad News, jharkhand contract teacher recruitment case 2021-22 धनबाद : झारखंड हाइकोर्ट ने बिनोद बिहारी महतो कोयालंचल विश्वविद्यालय में अनुबंध पर घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. विवि में कार्यरत अनुबंध शिक्षक डॉ प्रभाकर कुमार व अन्य की ओर से दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश डीके द्विवेदी की बेंच ने 19 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई तक के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी.

कोर्ट का आदेश आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी तमाम प्रक्रिया तत्काल स्थगित कर दी है. याद रहे कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी में 25 जनवरी 2021 को घंटी आधारित 347 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली गयी थी. इसमें पहले विवि के विभिन्न कॉलेजों में कार्यरत 85 घंटी आधारित शिक्षकों को इसमें हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया था.

इस संबंध में विवि प्रशासन का तर्क था कि इनकी नियुक्ति तीन वर्षों के लिए हुई थी. इनका कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. विवि ने इन सभी शिक्षकों को फिर से नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने को कहा था. इस निर्देश के बाद झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ से जुड़े दो शिक्षकों ने उच्च न्यायालय में नियुक्ति प्रक्रिया को चुनौती दी थी.

  • विवि ने अनुबंध पर 347 शिक्षकों की बहाली के लिए जनवरी में निकाली थी वैकेंसी

  • घंटी आधारित सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति को ले दी गयी है चुनौती

दो यूनिवर्सिटी में पहले ही लग चुकी है रोक

बीबीएमकेयू से पहले कोल्हान विवि और विनोबा भावे विश्वविद्यालय में घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जनवरी 2021 में विज्ञापन निकाला गया था. इन दोनों विवि में भी ऐसी नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दी गयी है. बता दें कि झारखंड सहायक प्राध्यापक अनुबंध संघ के बैनर तले इन तीनों विवि में घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन के विरोध में राजभवन के समक्ष धरना भी दिया था.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें